19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्तेदारों पर मेहरबान महिला सरपंच बर्खास्त, छह साल तक चुनाव लडऩे घोषित किया अयोग्य, पढि़ए क्या है पूरा मामला

पंचों और रिश्तेदारों के कब्जे छोड़कर दुर्भावनापूर्वक विरोधी ग्रामीण को सरकारी जमीन से बेदखल करने पर बोड़ेगांव की महिला सरपंच प्रतिभा देवांगन को पद गंवाना पड़ा।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Sep 24, 2019

रिश्तेदारों पर मेहरबान महिला सरपंच बर्खास्त, छह साल तक चुनाव लडऩे घोषित किया अयोग्य, पढि़ए क्या है पूरा मामला

रिश्तेदारों पर मेहरबान महिला सरपंच बर्खास्त, छह साल तक चुनाव लडऩे घोषित किया अयोग्य, पढि़ए क्या है पूरा मामला

दुर्ग. पंचों और रिश्तेदारों के कब्जे छोड़कर दुर्भावनापूर्वक विरोधी ग्रामीण को सरकारी जमीन से बेदखल करने पर बोड़ेगांव की महिला सरपंच (Female sarpamch Durg District)प्रतिभा देवांगन को पद गंवाना पड़ा। एसडीएम खेमलाल वर्मा ने उसे धारा 40 के तहत बर्खास्त कर दिया है। उसे 6 साल के लिए चुनाव लडऩे (Sarpanch election)के अयोग्य भी घोषित किया गया है। सरपंच के खिलाफ लोकायुक्त की अनुशंसा के बाद यह कार्रवाई की गई। बोड़ेगांव के ग्रामीण पर्यटन यादव ने लोकायुक्त में सरपंच के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की शिकायत की थी।

चुनाव लडऩे पर लगाया बैन

लोकायुक्त ने मामले की जांच कराई थी। जिसमें बोड़ेगांव में सरकारी जमीन पर 45 अवैध कब्जे पाए गए, लेकिन केवल एक शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि हुई। इस पर लोकायुक्त ने सरपंच की कार्रवाई को अनुचित मानते हुए कार्रवाई के लिए कहा था। इस पर जिला पंचायत की ओर से एसडीएम कार्यालय में धारा 40 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया था। इसमें गड़बड़ी की पुष्टि होने पर सरपंच के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई। उन्हें चुनाव लडऩे से 6 साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया।

डेढ़ लाख की नशीली दवा के साथ तीन गिरफ्तार, भेजा जेल

दुर्ग में प्रतिबंधित दवा को नशा करने के लिए बेचने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा जब्त किया है। मोहन नगर पुलिस ने आरोपी माडल टाउन भिलाई निवासी मोहन वासनिक (43 वर्ष), राजेश कुमार सूर्यवंशी (37 वर्ष) और दुर्ग वार्ड 27 निवासी सुमीत भोई को न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने सबसे पहले मोहन वासनिक को हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की आरोपी बाइक से आकर नशे का सामान निर्धारित स्थान पर खड़े होकर बेचते हैं। टेबलेट बेचने के बाद लौट जाते है।

पुलिस चला रही अभियान
नशे के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में जियो खुलकर अभियान चला रही है। अभियान के दौरान लोगों को जागरूक किया गया है। उन्हें विश्वास में लेकर पुलिस जानकारी ले रही है। इसके बाद विशेष रणनीति के तहत आरोपियों तक पहुंच रही है। मोहन नगर टीआई नरेश पटेल को सूचना मिली थी कि मोहन वासनिक दवा लेकर बिक्री के लिए आने वाला है।