22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधी पंचायत ने पाकिस्तान का पुतला जलाया

पाकिस्तान में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार को लेकर सिन्धी समाज ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया।पाकिस्तान के घोटकी में मंदिरों को तोडऩे के विरोध में प्रधानमंत्री इमरान खान का पूतला फूका। साथ ही सिंधी जनरल पंचायत के सदस्यों ने देश के प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति व राज्य पाल के नाम एडीएम संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification
सिंधी पंचायत ने पाकिस्तान का पुतला जलाया

सिंधी जनरल पंचायत ने बुधवार को दुर्ग पटेल चौक पर पाकिस्तान का पुतला जलाया.

दुर्ग
पाकिस्तान में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार को लेकर सिन्धी समाज ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया।पाकिस्तान के घोटकी में मंदिरों को तोडऩे के विरोध में प्रधानमंत्री इमरान खान का पूतला फूका। साथ ही सिंधी जनरल पंचायत के सदस्यों ने देश के प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति व राज्य पाल के नाम एडीएम संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।


सिंधि पंचायत के सदस्यों कहना था कि भारत के लोग पाकिस्तान सिंध प्रांत के घोटकी में सिंधी समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचारों और मंदिरों पर तोडफ़ोड़ की घटना से आहत है। वे प्रायोजित अत्याचारों की घोर निंदा करते हैं। सुबह ११ बजे सिन्धी समाज के सदस्य बढ़ी संया में रैली निकाली और नारे बाजी करते सरदार वल्लभ भाईपटेल चौक पहुंचे।

जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। इसके बाद वे रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचे और ज्ञापन सौपा। इस दौरान खेमराज मध्यानी, पारूमल शोभानी, डॉ. घन्शायम राजपाल, आसनदास मोहनानी, नरसिंह कुकरेजा आदि शामिल थे।


अन्य समाज सेवी संघटनों ने किया समर्थन
सिन्धी समाज के इस प्रदर्शन का अन्य सामाजिक संगठनों ने समर्थन किया। संगठन के सदस्य रैली और पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें विजय जैने, अनिल बाकलीवार, अनिल शर्मा युगल साहू, इंद्रजीत, आदि शामिल थे।