उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के खाऊ मार्केट की तर्ज पर शहर में 14 वेंडिंग जोन बनाया जाना है। खाऊ मार्केट में ऑन व्हील कारोबार होता है। इसी के अनुरूप नगर निगम के अफसरों ने खाऊ मार्केट के अध्ययन के बाद वर्ष 2018 में इसके लिए प्लान बनाया था। इधर अब वेंडिंग जोन के नाम पर निगम प्रशासन गुमटियों की कतार लगाकर खानापूर्ति की तैयारी में जुट गई है। इससे उक्त स्थलों पर अव्यवस्था की संभावना बढ़ गई है। वहीं बाजार क्षेत्र में अव्यवस्था फैलाने वाले एक भी दुकानदारों को अब तक हटाया नहीं जा सका है।
वर्ष 2018 के मार्च-अप्रैल में शहर के बाजार क्षेत्रों को व्यवस्थित करने नए वेंडिंग जोन डेवलप कर छोटे कारोबारियों को दुकानें आवंटित करने की योजना बनाई गई थी। इसी के तहत तात्कालिन शहर सरकार के पार्षदों और अफसरों के 6 सदस्यीय दल को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर भेजा गया था। दल के अध्ययन के आधार पर वेंडिंग जोन बनाकर दुकानदारों को व्यवस्थापन की योजना बनाई गई थी। प्लान के मुताबिक शहर के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग सामानों की बिक्री के लिए वेंडिंग जोन बनाया जाना है। वेडिंग जोन में रोज दुकानें लगाने और बाजार खत्म हो जाने के बाद सामान अपने साथ ले जाने की तर्ज पर व्यापारियों को व्यवस्थापित करने की योजना बनाई गई थी।
तीन लाख खर्च का नहीं दिख रहा फायदा
पार्षदों और अफसरों को दल वेंडिंग जोन के अध्ययन के लिए 3 दिन भुवनेश्वर में रहा। इन 3 दिनों के अध्ययन, स्थानीय पर्यटन स्थलों के भ्रमण और रेल मार्ग आने-जाने में करीब 3 लाख रुपए खर्च किए गए। दल ने खाऊ मार्केट के साथ अलग-अलग वेंडिंग जोन, मोबाइल फूड जोन, नाइट मार्केटिंग जोन व पीपीपी मॉडल के शॉपिंग मॉल की व्यवस्थाओं का अध्ययन किया था, लेकिन इसका फायदा यहां वेंडिंग जोन में नहीं दिख रहा है।
14 वेंडिंग जोन बनाने का है प्रस्ताव
निगम प्रशासन द्वारा फिलहाल 14 वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। इसमें से वर्तमान में वेडिंग जोन का कार्य मानस भवन व जिला चिकित्सालय के पास चल रहा है। इसके अलावा नाना नानी पार्क, नगर चौपाटी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रायपुर नाका, हाट बाजार बोरसी, अग्रसेन चौक, शनिचरी बाजार, बघेरा, कातुलबोड़, महिला स्मृद्धि बाजार, धमधा नाका, राजेन्द्र पार्क सहित 14 स्थानों में वेडिंग जोन बनाए जाने हैं
निगम प्रशासन की यह तैयारी
निगम अधिकारियों ने जानकारी में बताया कि मानस भवन में 25 गुमटियों में फल दुकान वालों को आवंटित किया जा रहा है। इसके लिए गुमटियां भी लगा दी गई है। जिला चिकित्सालय में 10, रायपुर नाका में गैरेज वालों को 21 , राजेन्द्र पार्क में 18 व नाना नानी पार्क में 50 फूड की दुकानें स्थापति किया जाएगा। खास बात यह है कि इन जगहों पर पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है।
वेंडिंग जोन से यह फायदे का दावा
0 पुराने बाजारों में दबाव घटेगा, सकरी व तंग गलियों के साथ गंदगी, अव्यवस्था व आवागमन की परेशानी से निजात मिलेगी।
0 नए वेडिंग जोन बनने से शहर के सभी इलाकों में बाजार विकसित होगा, इससे आउटर के लोगों को शहर के बीच आने की बाध्यता नहीं रहेगी।
0 एक वेंडिंग जोन में एक सामान के कई दुकानें होती, इससे व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते सामान सहीं कीमत पर मिलेगी।
0 नए वेडिंग जोन में नए कारोबारियों को व्यवसाय का मौका मिलेगा, इससे बेरोजगारों को फायदा होगा।
0 नए वेंडिंग जोन में दूसरे सामानों के कारोबारियों के चलते होने वाली अव्यवस्था नहीं रहेगी।