15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में दौडऩे लगीं सिटी बस

सुबह 9.30 बजे दुर्ग से साजा पहुंची सिटी बस, 3 दिन बाद बनेगी समय सारिणी, निजी बस के मुकाबले सिटी बस का किराया कम

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Apr 05, 2016

The district began running city bus

The district began running city bus

भिलाई/बेमेतरा (साजा) .
निजी बस संचालकों की आपत्ति खारिज करते हुए संचालनालय परिवहन विभाग ने ग्रामीण रूट पर सिटी बस सेवा शुरू करने के लिए परमिट जारी कर दिया है। सोमवार से धमधा कलस्टर की पांच बसें सड़क पर चलने भी लगीं। दुर्ग-भिलाई सार्वजनिक परिवहन सोसाइटी ने दुर्ग बस स्टैंड से सुबह 6.45 बजे साजा के लिए रवाना किया। 59 किलोमीटर दूरी कर 9.30 बजे साजा पहुंची।


आधा घंटा के अंतराल में छूटेंगी बसें

दुर्ग बस स्टैंड से बसें आधा घंटा के अंतराल में छूटेंगी और गंडई व साजा
तक जाएंगी। सुबह 6.45 बजे छूटने वाली बस, जेवरा-सिरसा, ननकट्ठी, मेड़सेरा,
नंदिनी मोड़, धमधा, देवरी, देवकर, अकलवारा, भोजेपारा, मौंहाभाठा, तेंदूभाठा
होत हुए साजा जाएंगी। 7.15 बजे छूटने वाली बस जेवरा-सिरसा, धमधा,
बिरझापुर, गोड़ पेंड्री, राजपुर, गातापार, परपोड़ी, धनिया होते हुए गंडई
जाएंगी। इसी रूट पर वापस आएंगी। दोनों रूट पर तीन दिन तक ट्रायल करने के
बाद बसों का टाइम शेडयूल जारी किया जाएगा।


लोगों में दिखा उत्साह

साजा तक सिटी बस के चलने से लोगों में उत्साह नजर
आया। अब तक खटारा बसों में अनाप-शनाप किराया देते रहे लोगों को न केवल
आरामदायक सफर करने को मिलेगा, साथ ही कंटक्टर के दुव्र्यवहार से भी मुक्ति
मिलेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा इन क्षेत्रों में नियमित रूप से आना-जाना
करने वालों को मिलेगा।


निजी बस मालिकों ने इसी रूट पर लगाई थी आपत्ति

निजी बस संचालकों की आपत्ति की वजह से छह माह से बसें चंदूलाल चंद्राकर सिटी बस स्टैंड सुपेला में खड़ी थीं। सिटी बसों को शहरी क्षेत्र में परिचालन की मांग को लेकर पिछले दिनों आंदोलन भी किया था। नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल से मुलाकात कर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन बस मालिकों का विरोध पर लोगों की लंबे समय से आ रही मांग और उम्मीद भारी पड़ गई। लोगों की जरूरतों को देखते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मुख्य सचिव आरपी मंडल से मुलाकात कर अपनी बात रखने की सलाह दी थी। सचिव ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया।


सिटी बस में किराया

साजा से तेंदूभाठा व मोहगांव का किराया पांच रुपए, भोजेपारा 10, अकलवारा 12, देवकर 15, देवरी चौक 18 , धमधा 20, पथरिया 25, मेडेसरा, कोडिय़ा, ननकट्ठी 30, रवेलीडीह 32, अरसनारा 33, करंजा, भिलाई, समोदा, जेवरा -सिरसा 35, खपरी, चिखली, जुनवानी 37 और दुर्ग जिला मुख्यालय तक का 38 रुपए निर्धारित किया गया है।


और निजी बस में किराया

साजा से तेंदूभाठा, मोहगांव व भोजेपारा का किराया 10 रुपए, अकलवारा व देवकर 20 रुपए, देवरी चौक व धमधा 20 रुपए, पथरिया 35 रुपए, और दुर्ग जिला मुख्यालय तक का 50 रुपए निर्धारित किया गया है।


परमिट जारी होने के बाद पांच बसें साजा व गंडई तक चली

दुर्गबां एजेंसी के मैनेजर तबरेज खान ने कहा कि परिमट जारी होने के बाद धमधा कलस्टर की पांच बसें सोमवार को साजा और गंडई
तक चलाई गई। २-३ दिन ट्रायल के बाद बस स्टैंड में बसों के नंबर और
समय-सारणी चस्पा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image