22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कैसा प्यार: युवती ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराया तो धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, फिर फांसी पर लटककर दे दी जान

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से युवती पर जानलेवा हमला करके खुद फांसी लगाने का मामला प्रकाश में आया है।यह मामला एकतरफा प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक, पहले युवती के घर गया और उसके गले में धारदार हथियार से हमला किया।

2 min read
Google source verification
seeing-wife-talking-to-friend-till-late-night-husband-killed-him-then-committed-suicide.jpg

,,

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से युवती पर जानलेवा हमला करके खुद फांसी लगाने का मामला प्रकाश में आया है।यह मामला एकतरफा प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक, पहले युवती के घर गया और उसके गले में धारदार हथियार से हमला किया। इसके बाद युवती लहूलुहान होकर वहीं गिर गई। इसके बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद डायल 112 की टीम ने तत्काल युवती को अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच गई। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला जामगांव आर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम गब्दी निवासी श्रवण कुमार नेताम (22 वर्ष) अपने पड़ोस की युवती धनेश्वरी यादव (22 वर्ष) से एक तरफा प्यार करता था। लेकिन धनेश्वरी उसे तनिक भी पसंद नहीं करती थी। फिर 1 नवंबर की देर शाम को को अचानक आरोपी लड़का युवती के घर पहुंचा। आरोपी हत्या करने की मंशा के साथ अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर युवती के घर गया था। वह युवती से कहने लगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है। यदि वह उसकी नहीं होगी तो किसी और की भी नहीं होगी।

हत्या के बाद फरार हुआ आरोपी
इसके बाद आरोपी ने धनेश्वरी के गले में लगातार कई वार कर दिए। इससे धनेश्वरी वहीं ढेर हो गई। फिर श्रवण वहां से फरार हो गया। घर के भीतर बैठे धनेश्वरी के माता पिता चीख पुकार सुनकर तत्काल बाहर आए। उन्होंने बेटी को खून से लथपथ देखा। उन्होंने तुरंत डायल 112 और जामगांव आर पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही जामगांव आर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आरोपी श्रवण की खोजबीन में जुट गई।

पेड़ पर लगाई फांसी
पुलिस आरोपी श्रवण की तलाश कर ही रही थी। तभी इस दौरान उन्हें पता चला कि उसने फांसी लगा ली है। इसपर पुलिस की टीम तुरंत गब्दी गांव के सुनसान क्षेत्र में खेत किनारे पहुंची। आरोपी ने वहां पेड़ पर फांसी लगाई थी। पुलिस ने उसके शव को नीचे उतारकर पीएम के लिए भिजवाया।