22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद विजय बघेल और मंडल अध्यक्ष को गोली मारने की धमकी, संगठन चुनाव में विवाद के बाद गरमाई राजनीति

सांसद विजय बघेल और उनके समर्थक भाजपा नेता काशीनाथ शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। लिखित शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की है। शिकायत के मुताबिक धमकी देने वाले ने गाली गलौज करते हुए कहा कि बहुत राजनीति कर रहे हो, तुमको और सांसद को गोली मार दूंगा। (Durg News)

3 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Nov 07, 2019

भाजपा सांसद विजय बघेल और मंडल अध्यक्ष को गोली मारने की धमकी, संगठन चुनाव में विवाद के बाद गरमाई राजनीति

भाजपा सांसद विजय बघेल और मंडल अध्यक्ष को गोली मारने की धमकी, संगठन चुनाव में विवाद के बाद गरमाई राजनीति

दुर्ग. सांसद विजय बघेल (Durg MP Vijay Baghel) और उनके समर्थक भाजपा नेता काशीनाथ शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। भाजपा नेता (BJP Leader Durg) अपन ब्राम्हणपारा निवास में अधिवक्ता सौरभ चौबे के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी यह धमकी काशीनाथ शर्मा को मोबाइल पर बुधवार को सुबह करीब 9 बजे मिली।। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस (Durg Police) से की है। शिकायत के मुताबिक धमकी देने वाले ने गाली गलौज करते हुए कहा कि बहुत राजनीति कर रहे हो, तुमको और सांसद को गोली मार दूंगा।

Read more: भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री भूपेश पर लगाया ठगी का बड़ा आरोप, कहा सोनिया गांधी से मार्गदर्शन लें CM....

पुलिस से कार्रवाई की मांग
यह धमकी भी शर्मा के ही मोबाइल नंबर से दी गई है। मोबाइल की घंटी बजी तो शर्मा यह देखकर हैरान हुए कि डिस्पले में उनका ही नंबर दिख रहा है। उनका कहना है इस धमकी से भयभीत हो गए हैं। उनको डर है कि किसी ने उनका मोबाइल नंबर हैक कर उसे उसके ही नंबर पर धमकी दी है। उन्होंने इसकी जांच कर धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

49 सेकेंड हुई बातचीत
काशीनाथ के मुताबिक फोन सुबह 9 बजे आया और दो बार में 49 सेकेंड बात हुई। फोन करने वाले ने धमकाते हुआ कहा कि सांसद का बैठक करा लिए। जवाब हां में देने पर कहा-अब रमन सिंह की बैठक कराओ। इसके बाद फोन कट गया। कुछ मिनट बाद दोबारा फोन आया तब काशीनाथ ने अधिवक्ता सौरभ चौबे के कहने पर मोबाइल का स्पीकर ऑन किया। फोन करने वाले ने सांसद विजय बघेल और उनको गोली मारने की धमकी दी।

Read more: भाजपा: वर्चस्व की लड़ाई में सांसद बघेल को मिला पूर्व मंत्रियों का साथ, राष्ट्रीय महासचिव सरोज के खिलाफ खुलेआम खोला मोर्चा....

हालांकि काशीनाथ शर्मा ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है पर गुटीय लड़ाई के चलते इस घटना से इनकार भी नहीं किया है। धमकी राजनीति को लेकर ही दी गई है। उनका कहना है कि यह पुलिस की जांच से ही पता चलेगा कि उसे धमकी देने वाला कौन है और किस मकसद से धमकी दी है। वैसे इस धमकी को भाजपा के संगठन चुनाव को लेकर उपजे गुटीय लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है।

दुर्ग व भिलाई जिला भाजपा में मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर गुटीय लड़ाई तेज हो गई है। एक दिन पहले ही सांसद ने दुर्ग व भिलाई जिला भाजपा की बैठक बुलाई थी। इसमें बड़ी संख्या में संगठन चुनाव से असंतुष्ट लोग शामिल हुए थे। इसमें भिलाई-दुर्ग के कई दिग्गज नेताओं ने सीधी लड़ाई का ऐलान किया। सांसद बघेल ने चुनाव को फर्जी बताते हुए इसकी शिकायत पार्टी हाईकमान से करने की बात कही है।

काशीनाथ गंजपारा मंडल के अध्यक्ष थे वहां भी चुनाव विवादित
काशीनाथ वर्ष 2014 से गंजपारा सदर मंडल के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पद से हटाए जाने की सूचना मंगलवार को देर रात मिली। उन्हें सूचना मिली की उनकी जगह दीपक चोपड़ा को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया अवैधानिक तरीके से हुई है। पहले इस मंडल का चुनाव स्थगित किया गया था। बाद में कब चुनाव करा लिया गया इसकी उनको जानकारी नहीं है। काशीनाथ शहर मंडल भाजपा के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। पहले वे पूर्व मंत्री दिवंगत हेमचंद यादव के करीबी माने जाते थे। अब वे सांसद विजय बघेल के समर्थक माने जाते हैं।

पुलिस अधिकारियों को धमकी की जानकारी नहीं
सांसद विजय बघेल को गोली मारने की धमकी देने और थाने में शिकायत किए जाने के बाद भी पुलिस उदासीन है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहित झा ने इस तरह की शिकायत से अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने सांसद को धमकी दिए जाने के सवाल पर केवल यह कहते हुए फोन रख दिया कि देखते हैं।
सांसद दुर्ग विजय बघेल ने कहा कि इस मामले में किसी पर दोषारोपण नहीं करुंगा। भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति ऐसी नहीं है कि किसी को जान से मारने की धमकी दी जाए। हां, यह जांच का विषय जरूर है। मामले में शिकायत की गई है। पुलिस को साइबर एक्सपर्ट के माध्यम से गंभीरत पूर्वक जांच करनी चाहिए।

सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया फोन
भाजपा नेता काशीनाथ ने बताया कि सुबह 9 बजे अधिवक्ता सौरभ चौबे के साथ अपने एक पुराने विचाराधीन मामले पर बातचीत कर रहा था। तभी मेरे मोबाइल पर फोन आया। पहली बार बातचीत के दौरान फोन कट गया। इसके बाद दोबारा फोन आया जिसमें गोली मारने की धमकी दी गई। मैंने सिटी कोतवाली में शिकायत की है। सीएसपी विवके शुक्ला ने कहा कि मैं आज बहार हूं। सांसद व काशीनाथ शर्मा को गोली मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत की जानकारी मुझे है। उनकी शिकायत के आधार पर हम जांच करेंगे। बताया जा रहा है कि किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से फोन किया गया है।