
Video: जब चालान के डर से भागने लगे लोग और ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें थमा दिया शानदार गिफ्ट, खिल गए चेहरे
दुुर्ग. आम तौर पर किसी के जन्म दिन या फिर किसी सामारोह में अतिथियों को उपहार में पौधे दिया जाता है, लेकिन दुर्ग पुलिस (Police) ने नई परंपरा की शुरूआत करते हुए शनिवार को ऐसे वाहन चालकों को पौधे उपहार स्वरुप दिया जो यातायात नियमों (Traffic rules) का पालन कर वाहन चला रहे थे। (Durg news)
चेतावनी देकर छोड़ा
शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चौक पर सुबह 10 बजे से भारी संख्या में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तैनात थे। शुरू में वाहन चालक यह सोच रहे थे कि पुलिस (Traffic police) चेकिंग कर रही है। जुर्माना वसूल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो हेलमेट नहीं लगाए थे उन्हे चेतावनी देकर छोड़ दिया।
वहीं जो हेलमेट लगाए थे उन्हें फलदार पौधे उपहार स्वरुप दिया और कहा कि आप बेहत्तर है। हेलमेट हमेशा पहने। इसी तरह चार पहिया वाहन के ऐसे चालकों को पौधे उपहार स्वरूप दिया जो सीट बेल्ट लगाकर ड्राइविंग सीट पर बैठे थे।
पहली बार हुआ ऐसा
आम तौर पर यातायात पुलिस की छवि शहर में अच्छी नहीं है। जैसे वाहन रोकने पुलिस हाथ बढ़ाती है वाहन चालक के मन में आ जाता है कि अब तो 1000 -500 गया। वहीं आज हाथों में पौधे देखकर वाहन चालक हतप्रभ रहे। वे मुस्कराते हुए धन्यवाद भी कह रहे थे।
शहर होगा हरा भरा
पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे वाहन चालकों को नियमों का पालन करने प्रोत्साहित कर रहे है। वहीं जो पालन कर रहे है उन्हें उपहार दिया जा रहा है। उपहार ऐसा है जिससे शहर को हरा भरा रखेगा। (Durg news)
Chhattisgarh Durg से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
27 Jul 2019 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
