
वाइफ की गंदी फोटो मोबाइल में देख गुस्से से पागल हो गया पति, नाराज पत्नी ने सिलबट्टे से कुचल दिया पति का सिर
भिलाई. वैशाली नगर के एक बंद मकान में मध्यप्रेदश टीकमगढ़ निवासी रविसिंह की मिली लाश के मामले में पुलिस ने घटना के चार दिन बाद शनिवार को खुलासा किया। एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि मृतक की पत्नी रूपासिंह ने उसके सिर पर पत्थर का सिल पटककर हत्या की थी। पहले वह पत्थर के सिल को सिलबट्टा बोल रही थी।
पुलिस खून से सने सिल को जब्त कर लिया है। रूपा ने बुधवार की रात को ही पुलिस के सामने आत्समर्पण कर दिया था। तब से पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने रवि का शव उसके भाई सगुन सिंह को सौप दिया। परिजन उसका शव लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए गृह लौट गए। (Murder in Bhilai)
6 माह से खाली था रवि
एएसपी ने बताया कि शराबी पति से रूपा त्रस्त हो गई थी। वह छह माह से काम छोड़कर बैठ गया था। घटना के दिन भी रवि उसके चारित्र पर शक करते हुए विवाद कर लिया। बीयर पीते फोटो देककर उसका शक और गहरा हो गया। विवाद करने पर रूपा ने कहा कि वह उसे तलाक क्यों नहीं दे देता।
रवि ने कहा कि बच्चा मेरा है, बच्चे को मुझे दे दो और तुम चली जाओ। रूपा ने बच्चा को देने से मना किया उसे घर से निकलने को कहा। एएसपी ने बताया कि रवि सिंह रविवार और सोमवार की दरमियानी रात शराब के नशे में घर पहुंचा था। दरवाजा खटखटाया तो उसकी पत्नी ने नींद से उठकर दरवाजा खोला। दरवाजा खोलकर वह यह कहते हुए सोने के लिए कमरे में चली गई कि खाना निकालकर खा लो।
रवि भी उसके पीछे कमरे में चला गया और उसके पास ही लेट गया। उसी समय वह अपनी पत्नी का मोबाइल चेक करने लगा। रूपा के मोबाइल में एक गल्र्स पार्टी ग्रुप में बर्थ डे पार्टी का वीडियो और फोटो था। जिसमें सहेलियों के साथ रूपा बीयर पीते हुए दिख रही थी। इस पर रवि आगबबूला हो गया और विवाद करने लगा।
पति ने जड़ा मुक्का तो पत्नी ने धकेल कर गिरा दिया
शराब के नशे में क्रोधित रवि ने रूपा के मुंह में एक मुक्का जड़ दिया। जिससे उसके होठों से खून गिरने लगा। रवि के इस हरकत से उसे भी गुस्सा आ गया। रूपा ने रवि को जोर से धकेला और जमीन पर गिरा दिया। सीने पर चढ़ गई और बाजू में रखे 5 किलो पत्थर की सिल को दाहिने साइड के कान के उपर सिर पर पटक दिया। जिससे मौके पर ही रवि की मौत हो गई।
नाला में फेका खून से सने कपड़े
एएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम हॉल में दिया था। उस समय चार साल का बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था। बच्चा न देखे इस लिए रूपा रवि के शव को दोनों पैर पकड़कर घसीटते हुए स्टोर रूम में ले गई। बड़ी मात्रा में हॉल में बहे खून को पोछामार कर साफ किया। फिर खून से लथपथ तकिया, चादर और अन्य कपड़े को बाबादीप नगर के गंदा नाला में फेक दिया। जिससे किसी को पता न चले।
यह सवाल अब भी अनुत्तरित
सोमवार की शाम 5 बजे रुपा और उसके दो रिश्तेदारों को मकान मालिक समेत अन्य लोगों ने देखा तो पुलिस क्यों नहीं कर रही पूछताछ?
रूपा ने अपना और रवि के मोबाइल की सिम और मेमोरी कार्ड को तोड़कर क्यों फेका?
आखिर वह कौन है जिसके साथ ग्रुप में रूपा बीयर पिते हुए नजर आई, जिसकों लेकर रवि नाराज हो रहा था?
जब पत्नी ने बुधवार को थाना में समर्पण कर दिया था तो पुलिस ने मामले का खुलासा चार दिन बाद क्यों किया?
सात साल पहले किया था प्रेम विवाह किया था
वर्ष 2012 में केबल कार्य के दौरान रवि और रूपासिंह में जान पहचान हुई। फिर दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। शादी के बाद रवि ने फिनाइल का व्यापार शुरू किया। जब उसमें भी सफलता नहीं मिली तो ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में काम करने लगा। वह 6 माह से घर पर बैठा था। आर्थिंक तंगी से वह परेशान था और शराब पीने लगा था। (Bhilai crime news)
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
Bhilai ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
09 Jun 2019 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
