
पति और दो बेटों को पुलिस पकड़ कर ले गई इधर सदमे में पत्नी फंदे पर झूली, जमानत पर छूटे तब किया अंतिम संस्कार
दुर्ग. गया नगर की एक महिला के पति और दो बेटों को मारपीट के पुराने मामले में पुलिस पकड़कर थाना ले गई। इधर महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसका अंतिम संस्कार दो दिन बाद तब किया गया जब उसके पति और बेटे जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आए। पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। जेल से छूटने के बाद पति ने बुधवार को अंतिम संस्कार किया।
पड़ोसियों से हुआ था विवाद
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि गया नगर वार्ड-4 निवासी तिलक राजपूत और उसका बेटा गल्लू और छोटे थाना आए थे। दो-तीन माह पूर्व पड़ोसी से उनका विवाद हो गया था। वे स्वयं थाना पहुंचे थे। मारपीट के मामले में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इधर सूचना मिली कि तिलक की पत्नी मंजू राजपूत ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जिला अस्पताल की मारच्यूरी में रखवा दिया था। तिलक और उसके बेटे बुधवार को जमानत पर छूट कर आए। तब अंतिम संस्कार किया गया। घटना स्थल पर कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। मामले में पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
तिलक और दोनों बच्चों को पुलिस उठाकर ले गई, इधर पत्नी ले लगा लिया फांसी
पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि तिलक के दो बेटे और एक बेटी है। पूर्व में पड़ोसी से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। उसी मामले में सोमवार को पुलिस आई थी। तिलक और दोनों बच्चों को पकड़ कर ले गई। इसकी जानकारी मंजू को हो गई। इससे क्षुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
तीन दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार
तिलक की बहन ने बताया कि वह कोविड कार्यक्रम की मीटिंग में गई थी। वहां से लौटी तो देखा यह घटना हो गई। भैय्या, भाभी को कभी ऐसे छोड़ कर नहीं जाते थे। वह घर पर नहीं थे। इसलिए कुछ समझ नहीं आ रहा था। भाभी के शव को मरच्यूरी में रखवा दिया था। बुधवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस पूरे घटनाक्रम से परिवार आहत है।
------
Published on:
05 Aug 2021 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
