
साहब, इन गुंडे-बदमाशों से हमें बचा लो, हंसिया लेकर मारने दौड़ाया, पकड़कर थाने लाए तो थानेदार ने 24 घंटे में छोड़ दिया
भिलाई. दुर्ग जिले में इन दिनों गुंडे मवालियों के आतंक से महिलाएं परेशान हैं। महिलाओं ने मंगलवार को एएसपी से गुंडे मवालियों पर नकेल कसने के लिए गुहार लगाई है। महिलाओं का आरोप है कि उनके मोहल्ले में गुंडे मवालियों का आतंक बढ़ गया है। महिलाओं को हंसिया लेकर जान से मारने के लिए दौड़ा रहे है। वार्ड पार्षद की मदद से आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया, लेकिन 24 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। इधर सुपेला टीआई का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जमानती धारा होने की वजह से छूट गया। फिर से आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।
मितानिन ने की लिखित शिकायत
सुपेला पांच रास्ता निवासी मितानिन शंकुतला साहू करीब मोहल्ले की महिलाओं के साथ कार्रवाई की गुहार लगाने भिलाई नगर शहर एएसपी संजय ध्रुव कार्यालय पहुंची। जहां उन्हें लिखित शिकायत की और बताया कि मोहल्ले में रहने वाला उत्तम सोनवानी पिता राजेन्द्र सोनवानी शराब पीकर गाली गलौज कर घर के सामने खड़ी गाडिय़ों में तोडफोड़ कर रहा था। उसे मना किया गया तो मारपीट पर उतारू हो गया। मितानिन मोतिन साहू के पुत्र रंजन साहू पर हंसिया से वार कर दिया। मितानीन ने बताया कि महिलाओं को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वार्ड पार्षद की मदद से उसे पकड़कर थाना पहुंचाया। महिलाओं ने एएसपी के सामने सुपेला पुलिस पर गंभीर आरोप लगया कि 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। अव वह मोहल्ले में घूम रहा है। धमकी दे रहा है कि वह ड्राइवर है गाड़ी चढ़ाकर जान से मार देगा।
गुंडागर्दी के कारण आटा चक्की नहीं खोल पा रहा
कोसानगर निवासी जितेन्द्र शर्मा ने दुर्ग रेंज के आईजी कार्यालय में लिखित शिकायत की। आईजी ओपी पाल से उसने गुहार लगाते हुए शिकायत में बताया कि मोहल्ले में रहने वाले दिनेश एस साहू और कमल नेवारे गाली गलौज करते हुए उसके घर में घुसकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी है कि ऐसा नहीं चलेगा। कोसानगर में घुसने नहीं देंगे। आरोपियों की धमकी से भयभीत होकर आटा चक्की दुकान तक नहीं खोल पा रहा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाया है। एएसपी शहर संजय ध्रुव ने बताया कि छठ पर्व के बाद मितानिनों की सुरक्षा के लिए एक सिपाही भेजा जाएगा। उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने टीआई को निर्देशित किया है।
Published on:
10 Nov 2021 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
