
World Tourism Day 2021: छत्तीसगढ़ के 5 सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको जरूर जाना चाहिए
रायपुर. World Tourism Day 2021: 27 सितंबर का दिन दुनियाभर में विश्व पर्यटन दिवस (Vishv Paryatan Divas) के तौर पर मनाया जाता है, जिसका मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना होता है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं, छत्तीसगढ़ के कुछ ऐसे स्थलों के बारे में जहां आपको जरूर जाना चाहिए। देश के टॉप पर्यटन स्थलों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता देख जा सकती है। आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के इन शानदार पर्यटन स्थलों के बारे में।
छत्तीसगढ़ का नाइग्रा फाल है चित्रकोट जलप्रपात
हम मानसून के वक्त घूमने जाने की बात करें और वॉटरफाल का नाम न लें ये हो ही नहीं सकता। चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakoot Waterfall) को छत्तीसगढ़ का नाइग्रा फाल कहा जाता है। यह छत्तीसगढ़ का सबसे चौड़ा झरना है। यह जलप्रपात जगदलपुर से 38 किमी दूर है। घने जंगलों के बीच बसे होने के कारण यहां मानसून के वक्त आना धरती पर स्वर्ग जैसा प्रतीत होता है। यहां हर वर्ष बारिश के मौसम में सैलानियों की भीड़ उमड़ जाती है।
जतमई-घटारानी नेचुरल वॉटरफाल आकर्षण का केन्द्र
अगर हम मानसून में घूमने लायक पर्यटन स्थलों की बात कर रहें है और हम जतमई-घटारानी (Jatmai Ghatarani) की बात न करें तो प्रकृति बुरा मान जाएगी। गरियाबंद रोड पर यह डेस्टिनेशन स्थित है। जहां जतमई पहाड़ी से गिरता नेचुरल वॉटरफाल आकर्षण का केन्द्र है। मानसून के शुरू होते ही यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता की छटा बिखेरने लगता है। हर साल यहां मानसून के वक्त हजारों सैलानी उमड़ पड़ते हैं। झरने के अलावा जतगई माता का मंदिर यहां का आकर्षण का केन्द्र है। चारों ओर हरियाली और पहाड़ों के बीच बसा मंदिर बहुत ही खूबसूरत लगता है। यह रायपुर से 77 किमी की दूरी पर स्थित है।
छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाने वाला भोरमदेव
अगर आप नेचर लवर हैं तो आपके लिए दूसरी सबसे अच्छी जगह है भोरमदेव। छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाने वाला भोरमदेव मंदिर चारों ओर पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा हुआ है। यह मंदिर कवर्धा से 18 किमी दूर मैकाल पर्वत श्रेणी और प्रकृति की सुंदरता के बीच बसा है। मानसून के समय पहाड़ों और घने जंगल के बीच यह मंदिर अपनी अगल सुंदरता बिखेरता है। यहां मानसून के वक्त सैलानियों की संख्या बढ़ जाती है। भोरमदेव के अलावा यहां मंडवा महल व छेरकी महल भी देखने लायक स्थान है।
नेचर लवर के लिए बेस्ट प्लेस है सिरपुर
अगर आप नेचर लवर है तो आपके लिए बेस्ट प्लेस है सिरपुर (Sirpur)। चारों ओर हरियाली के बीच में ऐतिहासिक मंदिर। अगर आप अपनी फैमिली के साथ सुकून भरा दिन बिताना चाहते हैं तो आपको यह जगह जरूर पसंद आएगी। सिरपुर महानदी के तट पर बसा है सिरपुर को श्रीपुर के नाम से भी जाना जाता था। सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर (Lakshman Temple) और यहां के घने जंगल यहां का प्रमुख आकर्षण का केन्द्र है। इसके अलावा यहां बौद्ध मठ और धरकुस का झरना भी देखने लायक जगह है। सिरपुर छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।
गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा
अपनी लाइफ में एक बार गोवा जाने का मन सबका होता है चाहे वो बच्चा हो या बड़ा। गोवा में समुद्र के किनारे लगी रेत पर छतरीयां, पानी में मोटरबोट का आनंद यह सपना सभी का होता है। अगर आप भी गोवा जाना चाहते हैं तो अब आपको छत्तीसगढ़ से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। धमतरी स्थित गंगरेल बांध (Gangrel Dam) के दूसरे किनारे पर गोवा की तर्ज पर रिसॉर्ट बनाया गया हैं, जहां आप गोवा का आनंद ले सकते हैं। धमतरी राजधानी रायपुर से मात्र 80 किमी दूर है। गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बांध में से एक है, जहां हर साल बहुत से सैलानी आते हैं। यहां बना मिनी गोवा इस वक्त लोगों की आकर्षण का केन्द्र है। जहां घुमने के साथ-साथ आप वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद उठा सकते हैं।
Published on:
27 Sept 2021 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
