31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूपे कार्ड, भीम ऐप से ट्रांजेक्शन पर जीएसटी का 20 फीसदी कैशबैक

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद् ने रूपे डेबिट कार्ड, यूएसएसडी और भीम ऐप के माध्यम से भुगतान करने पर ग्राहकों को जीएसटी कर का 20 फीसदी कैशबैक के रूप में वापस करने की योजना बनार्इ है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Aug 04, 2018

GST Meeting

कैश बैक रूपे कार्ड, भीम ऐप से ट्रांजेक्शन पर जीएसटी का 20 फीसदी कैशबैक

नर्इ दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद् ने रूपे डेबिट कार्ड, यूएसएसडी और भीम ऐप के माध्यम से भुगतान करने पर ग्राहकों को जीएसटी कर का 20 फीसदी कैशबैक के रूप में वापस करने की योजना बनार्इ है।

इन एप पर मिलेगी सुविधा
परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने और औपचारिक अर्थव्यवस्था का दायरा विस्तृत करने के लिए रूपे डेबिट कार्ड, यूएसएसडी और भीम ऐप के माध्यम से भुगतान पर प्रति ट्रांजेक्शन जीएसटी का 20 फीसदी कैशबैक देने की योजना तैयार की गर्इ है। अभी यह योजना पायलट आधार पर सिर्फ उन्हीं राज्यों में लागू की जाएगी जो इसके लिए स्वेच्छा से तैयार होंगे।

किया जाएगा साॅफ्टवेयर तैयार
इससे पहले इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा और उसके बाद जो राज्य सामने आएंगे, वहां कैशबैक योजना लागू की जाएगी। गोयल ने बताया कि पायलट स्तर पर योजना सफल रहने के बाद जीएसटी परिषद् इसे पूरे देश में लागू करने पर विचार कर सकता है। उन्होंने कहा कि रूपे कार्डधारक और भीम ऐप इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर ग्रामीण गरीब हैं और योजना से उन्हें औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनाने में मदद मिलेगी।

राशि के हिसाब से तय होगा कैशबैक
कैशबैक की राशि हर 100 रुपए के अंतराल पर तय की जाएगी।। इसका मतलब यह है कि 100 से 199 रुपए तक की कर की राशि पर एक समान कैश बैक मिलेगा जबकि 200 से 299 रुपए के लिए यह 20 रुपए ज्यादा होगा। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि बैठक के दौरान कुछ राज्य कैशबैक योजना के पक्ष में थे जबकि कुछ इसके खिलाफ थे।

पायलट योजना के तहत होगा काम
मुख्य रूप से दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल ने इसका विरोध किया था। सर्वसम्मति नहीं बन पाने के कारण परिषद ने इसका पायलट करने का निर्णय लिया ताकि जो राज्य तैयार हैं, वहाँ यह देखा जा सके कि इससे डिजिटल भुगतान बढ़ाने में कितनी मदद मिलती है और जीएसटी संग्रह पर क्या असर पड़ता है।