16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

470 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की लागत में 4.38 लाख करोड़ रुपए का इजाफा, 525 परियोजनाएं समय से पीछे

1737 परियोजनाओं के कार्यान्वयन की कुल मूल लागत 22,33,409.53 करोड़ थी और उनकी अनुमानित पूर्णता लागत 26,71,440.77 करोड़ होने की संभावना है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 30, 2021

4.38 lakh crores increase in cost of 470 infra projects

4.38 lakh crores increase in cost of 470 infra projects

नई दिल्ली। देश भर में 1 मई, 2021 तक कम से कम 470 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत 4.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा प्रकाशित अप्रैल के लिए केंद्रीय क्षेत्र की परियोजनाओं पर फ्लैश रिपोर्ट से पता चला है कि 525 परियोजनाएं समय से पीछे चल रही हैं।

यह भी पढ़ेंः-इंदिरा गांधी से लेकर पीएम मोदी तक ले चुके हैं इस कॉफी हाउस में चुस्कियां, लॉकडाउन में 100 गुना कम हुई रोज की कमाई

लागत में 4.38 लाख करोड़ रुपए का इजाफा
1,737 परियोजनाओं में से केवल 11 परियोजनाएं समय से आगे हैं, 213 समय पर हैं, जैसा कि रिपोर्ट में दिखाया गया है। "1737 परियोजनाओं के कार्यान्वयन की कुल मूल लागत 22,33,409.53 करोड़ थी और उनकी अनुमानित पूर्णता लागत 26,71,440.77 करोड़ होने की संभावना है, जो 4,38,031.24 करोड़ (मूल लागत का 19.61 प्रतिशत) की कुल लागत वृद्धि को दशार्ता है।"

यह भी पढ़ेंः-बिस्कुट कंपनी खरीदने के ऐलान के बाद से बाबा रामदेव कमा लिए 12 हजार करोड़ रुपए, जानिए कैसे

क्या कहती है रिपोर्ट
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2021 तक इन परियोजनाओं पर किया गया खर्च 13.16 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जो परियोजनाओं की अनुमानित लागत का 49.26 प्रतिशत है। हालांकि, इसमें कहा गया है कि विलंबित परियोजनाओं की संख्या घटकर 375 हो जाती है यदि विलंब की गणना नवीनतम समय-सारणी के आधार पर की जाती है। इसके अलावा, 988 परियोजनाओं के लिए ना तो चालू होने का वर्ष और ना ही संभावित निर्माण अवधि की सूचना दी गई है।