
कुत्ते, जासूस से लेकर भगवान के पास भी है आधार कार्ड, भारत में 90 फीसदी आबादी के पास है आधार कार्ड
नर्इ दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार एक एेतिहासिक फैसला लेते हुए अाधार कार्ड के संवैधानिकता को स्वीकार कर लिया है। न्यायालय में सुनवार्इ के दौरान सरकार ने अपनी दलील में कहा कि कर्इ याचिकाकर्ताआें ने सिस्टम के कार्य संबंधित तर्क दिया है। लेकिन आधार एक चल रही है परियोजना है, एेसे में कार्य में कुछ गड़बड़ियां हो सकती हैं। भविष्य में हम इसे पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। साल 2010 से अब तक देश के करीब 90 फीसदी आबादी यानी 1.20 अरब से अधिक लोगों का आधार पंजीकरण हो चुका है। बीते कुछ सालों में आधार को लेकर कर्इ अजीबो-गरीब वाकये भी सामने आएं हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
कुत्ते का अाधार कार्ड
मध्य प्रदेश में भी एक कुत्ते का अाधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया था। दरअसल इस आधार को अाधार पंजीकरण के एक सुपरवाइजर ने साल 2015 में अपने कुत्ते का अाधार कार्ड बनवाया था। हालांकि स्थानिय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में इस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया था। इस कुत्ते के अाधार कार्ड पर एलपीजी गैस कनेक्शन को भी लिंक किया गया था। उत्तर प्रदेश में भी दो कुत्ते का अाधार बनने का मामला सामने आया था। एेसे ही गाय आैर बकरी के भी अाधार बनवाने की बातें सामने आ चुकीं हैं।
भगवान हुनमान के पास भी आधार कार्ड
साल 2014 में भगवान हनुमान के आधार कार्ड बनवाने का वाकाया सामने आया था। रिकाॅर्ड के मुताबिक एक अाधार कार्ड पर हनुमान जी लिखा गया है वहीं पिता के काॅलम में पवन लिखा गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस आधार नंबर को एलपीजी कनेक्शन आैर बैंक खाते से भी लिंक करने की बात सामने आर्इ थी। पोस्ट आॅफिस कर्मी को आधार नंबर के साथ फोन नंबर भी मिला जिसपर काॅल किया तो पता चला कि ये किसी अंकित नाम के लड़के का नंबर था। लड़के से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने दो साल पहले यानी 2012 में आधार कार्ड के लिए अप्लार्इ किया था लेकिन उस समय उसका आधार पंजीकरण नहीं बन पाया था।
चीनी जासूस से लेकन पाकिस्तानी राजनयिक के बन चुके हैं आधार कार्ड
हाल ही में हरियाणा पुलिस ने एक शख्स को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस शख्स का नाम चार्जी पेंग बताया गया था आैर तलाशी के दाैरान इस शख्स के पास से भारतीय पासपोर्ट आैर अाधार कार्ड भी जब्त किया गया था।साल 2016 में भारत में पाकिस्तानी हार्इ कमीशन के एक कर्मचारी के पास से भी आधार कार्ड जब्त किया गया था। इस शख्स का नाम महबूब अख्तर था लेकिन अाधार रिकाॅर्ड में नाम महबूब राजपूत दर्ज था। बाद में भारत ने इस शख्स को देश से निकाल दिया था।
Updated on:
27 Sept 2018 09:01 am
Published on:
26 Sept 2018 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
