15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुरू हुआ एशियन ट्रेड वॉर, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ के जवानों के शोक में पूरा देश गमगीन है। हमले के बाद पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन दर्जा खत्म करते ही भारत सरकार की ओर से एशिया में सबसे बड़े ट्रेड वॉर की शुरूआत हो गई है।

2 min read
Google source verification
Asian trade war

शुरू हुआ एशियन ट्रेड वॉर, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

नई दिल्ली।पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ के जवानों के शोक में पूरा देश गमगीन है। हमले के बाद पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन दर्जा खत्म करते ही भारत सरकार की ओर से एशिया में सबसे बड़े ट्रेड वॉर की शुरूआत हो गई है। दर्जा छीन लेने के बाद एशिया, अमरीका और युरोप की अर्थव्यवस्थाएं अलग-अलग तरीके से इसपर कदम उठा रहीं हैं। जिसका असर पूरे एशिया की इकोनॉमी में देखने को मिल सकता है। पत्रिका बिजनेस ने आपको पहले ही बता दिया था कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद एशिया में सबसे बड़े ट्रेड वॉर की शुरुआत हो सकती है। अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर बताया कि 'पुलवामा घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान से MFN का दर्जा वापस ले लिया है। इसके हटने के बाद पाकिस्तान से भारत आने वाले सभी सामानों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से 200 फीसदी कर दिया गया है।' इसका मतलब साफ है कि ट्रेड वॉर की शुरुआत हो चुकी है। यहां पढ़ें जेटली का पूरा ट्वीट-

जल्द खत्म हो सकते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच सभी व्यापारिक समझौते

इससे पहले एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने साफ किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार खत्म होने से एशिया के बाकी देशों में इसका असर साफ दिखाई देगा और कहा था कि भारत के समर्थित देश भी पाकिस्तान के साथ होने वाले व्यापार से हाथ खींच सकते हैं। अमरीका और चीन की ही तरह अब भारत और पाकिस्तान के बीच ट्रेड वॉर की शुरूआत हो चुकी है। इतना ही नहीं भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह के व्यापारिक समझौते खत्म हो सकते हैं। साथ ही भारत द्वारा किया जाने वाला निर्यात और पाकिस्तान से होने वाला आयात भी खत्म हो जाएगा।


यह भी पढ़ें: मोदी के तल्ख तेवर के बाद क्या शुरू हो गई एशियन ट्रेड वार?


भारत पाकिस्तान के बीच इतने का होता है व्यापार

आपको बता दें कि पाकिस्तान प्रमुख तौर पर भारत को ताजे फल, सीमेंट, बड़े पैमाने पर खनिज एवं अयस्क, तैयार चमड़ा, प्रसंस्कृत खाद्य, अकार्बनिक रसायन, कच्चा कपास, मसाले, ऊन, रबड़ उत्पाद, अल्कोहल पेय, चिकित्सा उपकरण, समुद्री सामान, प्लास्टिक, डाई और खेल का सामान निर्यात करता है। अब ड्यूटी बढ़ाए जाने का पाकिस्तान से भारत को होने वाले निर्यात पर बड़ा असर होगा। 2017-18 में निर्यात करीब 3,482 करोड़ रुपए का था। भारत पाकिस्तान के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार 2017-18 में मामूली बढ़कर 2.41 अरब डॉलर रहा जो 2016-17 में 2.27 अरब डॉलर था। भारत ने 2017-18 में 48.85 करोड़ डॉलर का सामान पाकिस्तान से आयात किया, जबकि 1.92 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया गया।

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, आयात पर 200 फीसदी की कस्टम ड्यूटी

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।