script

चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार की उड़ी नींद, 2.93 फीसदी पर आ गर्इ थोक महंगार्इ

Published: Mar 14, 2019 02:24:37 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

थोक महंगाई दर में हुआ इजाफा, फरवरी में रही 2.93 फीसदी
सब्जियों की थोक मंहगाई दर 4.21 फीसदी से बढ़कर 6.82 फीसदी पर पहुंची
दालों की थोक मंहगाई दर 7.55 फीसदी से बढ़कर 10.88 फीसदी पर पहुंची

WPI rise

चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार की उड़ी नींद, 2.93 फीसदी पर आ गर्इ थोक महंगार्इ

नई दिल्ली। खुदरा महंगाई दर के बाद अब सरकार को थोक महंगाई के मोर्चे पर निराशा हाथ लगी है। फरवरी माह में थोक महंगाई दर में इजाफा देखने को मिला है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना की जाए तो थोक महंगाई दर 2.76 फीसदी से 2.93 फीसदी पर आ गई है। वहीं कोर डब्ल्यूपीआई 2.9 फीसदी से घटकर 2.3 फीसदी रही है। आपको बता दें कि दिसंबर की थोक मंहगाई 3.80 फीसदी से संशोधित करके 3.46 फीसदी कर दी गई है। कुछ दिन पहले खुदरा महंगाई दर में भी इजाफा देखने को मिला था।

इनमें भी बढ़ी महंगाई
– फरवरी में खाद्य मंहगाई 1.84 फीसदी से बढ़कर 3.29 फीसदी पर आ गई है।
– प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक मंहगाई दर पिछले महीने के 3.54 फीसदी से बढ़कर 4.84 फीसदी रही है।
– ईंधन और बिजली की थोक मंहगाई दर पिछले महीने की 1.85 फीसदी के बढ़कर 2.23 फीसदी रही है।
– फरवरी में मैन्युफैक्चर प्रोडक्ट्स की थोक मंहगाई पिछले महीने के 2.61 फीसदी से घटकर 2.25 फीसदी रही है।
– वहीं नॉन फूड आर्टिकल्स की मंहगाई दर पिछले महीने के 4.06 फीसदी से बढ़कर 5.05 फीसदी रही है।
– फरवरी में सब्जियों की थोक मंहगाई दर 4.21 फीसदी से बढ़कर 6.82 फीसदी पर पहुंच गई है।
– फरवरी में अंडा, मांस और मछली की थोक मंहगाई 5.47 फीसदी से बढ़कर 6.76 फीसदी पर आ गई है।
– फरवरी में दालों की थोक मंहगाई दर पिछले महीने के 7.55 फीसदी से बढ़कर 10.88 फीसदी पर पहुंच गई है।
– आलू की थोक मंहगाई पिछले महीने के 26.30 से घटकर 23.40 फीसदी पर आ गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो