17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राजील के राष्ट्रपति ट्रक चालकों की मांगों के आगे झुके, दो महीने के लिए डीजलों की कीमतों में की कटौती

डीजल बढ़ती कीमतों को लेकर ब्राजील में ट्रक चालकों ने एक सप्ताह हड़ताल शुरू कर दी थी। जिसके बाद से देश का जनजीवन ठप हो गया था।

2 min read
Google source verification
Diesel

ब्राजील के राष्ट्रपति ट्रक चालकों की मांगों के आगे झुके, दो महीने के लिए डीजलों की कीमतों में की गर्इ कटौती

नर्इ दिल्ली। पेट्रोल आैी डीजल की कीमतों में भारी वृद्घि का विरोध सिर्फ भारत में ही नहीं हो रहा है, बल्कि दुनिया के कर्इ देश एेसे हैं जहां पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्घि का विरोध सरकारें झेल रही हैं। पिछले दो महीने में देश में भी विपक्ष से लेकर आम जनता तक डीजल आैर पेट्रोल की वृद्घि का विरोध कर रही हैं, लेकिन मोदी सरकार सिर्फ आश्वासन देने के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है। वहीं दूसरी आेर ब्राजील की सरकार अपने लोगों के सामने झुक गर्इ है आैर डीजलल की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। आइए आपको भी बताते हैं ब्राजील का पूरा मामला…

एक सप्ताह में झुक गर्इ ब्राजीली सरकार
डीजल बढ़ती कीमतों को लेकर ब्राजील में ट्रक चालकों ने एक सप्ताह हड़ताल शुरू कर दी थी। जिसके बाद से देश का जनजीवन ठप हो गया था। सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। देश की आम जनता परेशान हो गर्इ थी। सरकार को अपने देश के लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा था।जिसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने ट्रक चालकों की हड़ताल खत्म कराने के लिए डीजल की कीमतों में नई कटौती का ऐलान किया है।

इतनी कम की कीमतें
अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक, टेमर प्रशासन ने रविवार को डीजल की कीमतों में 0.46 रेइस (लगभग 0.13 डॉलर) प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया, जो 60 दिनों तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि ट्रक चालकों ने डीजल की कीमतों को 30 दिनों के लिए फ्रीज करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिस पर 24 मई को सहमति बनी थी। पहले समझौते में डीजल की कीमतें 0.23 रेइस तक घटाई गई है।

60 दिनों तक कीमतें रहेंगी वैध
डीजल की नई कीमतें बिना किसी बदलाव के 60 दिनों के लिए वैध रहेंगी। इसेक बाद मासिक आधार पर कीमतों में बदलाव होगा ताकि प्रत्येक ट्रक ड्राइवर ढुलाई लागत को लेकर बेहतर योजना बना सके। डीजल कीमतों को कम करने के तहत सरकार ईंधन पर लगाए जाने वाले करों में राहत देगी, जिससे डीजल की कीमत लगभग 20 फीसदी तक घट जाएगी।