
खुशखबरी! एसबीआर्इ दे रहा 10,300 नौकरियाें का मौका, जल्द करें आवेदन
नर्इ दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में बंपर भर्तियां होने वाली हैं। एेसे मेें यदि आप भी बैंक में काम करनाा चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र के इस बडे बैंक में मार्च 2019 के अंत तक 10,300 कर्मचारियों की भर्ती होने वाली है। दरअसल सेवानिवृत्ति आैर डिजिटलीकरण के बाद एसबीआइ में कर्मचारियों की भारी कमी है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक एसबीआइ में कुल 15,762 कर्मचारियों की जरूरत है।
इन पदों पर होगी भर्ती
एसबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, हम डिजिटाइजेशन आैर विलय प्रक्रिया द्वारा सहायता की गई लागत और परिचालन दक्षता को देखते हुए केवल 75 प्रतिशत सेवानिवृत्त करने की सोच रहे हैं। एसबीआइ् इस साल 2,000 प्रोबेशनरी आॅफिसर (पीआे) आैर 8,300 क्लर्क स्टाफ की भर्तियां करने की तैयारी में है। इन पदों में से 1,100 पद आरक्षित श्रेणीं से हैं जिनकी भर्ती अनिवार्य रूप से की जाएगी।
पिछले वित्त वर्ष के चौथे तिमाही में बैंक को हुआ था घाटा
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने वित्त वर्ष 2018 के अंतिम तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसमें एसबीआइ को कुल 7,718 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। देश के बैंकिंग क्षेत्र का यह दूसरा सबसे बड़ा घाटा था। मार्च 2018 कें अंत तक एसबीआइ् के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,64,041 थी। बीते वित्त वर्ष की शुरूआत में ये संख्या 2,79,803 थी। यानि बीते एक साल में एसबीआइ में कुल कर्मचारियों की संख्या में करीब 15,762 की कमी आइ है।
कर्मचारियों की कमी से कम हुआ बैंक का खर्च
बीते समय में एसबीआइ से कुल 18,973 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति हुर्इ है वहीं अप्रैल 2017 से मार्च 2018 के बीच मात्र 3,211 नए कर्मचारियों की भर्ती हु्र्इ है। हालांकि इस दौरान बैंक को कर्मचारियों पर होने वाले खर्च को कम करने में मदद मिली है। इस वजह से बैंक के खर्चे में वित्त वर्ष 2018 में 2.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2018 में कर्मचारियों पर होने वाला कुल लागत 35,411 करोड़ रुपए रहा जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष 35,691 करोड़ रुपए था।
Published on:
28 May 2018 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
