
ट्रेड रिलेशन को लेकर ट्रंप के बड़े बोल, कहा हमें 'गुल्लक' समझकर न लूटे भारत
नर्इ दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर व्यापार टैरिफ को लेकर निशाना साधा है। ट्रंप ने अमरीकी के कुछ सामानों पर 100 फीसदी टैरिफ चार्ज लगाने का नई दिल्ली पर आरोप लगाया। ट्रम्प ने भारत सहित कई ऐसे देशों को धमकी दी है कि अगर ऐसा रहा तो वह इन देशों के साथ व्यापार संबंधों में कटौती कर सकते हैं। ट्रंप ने भारत को लेकर कहा, ''यह दर्शाता है कि उनकी टैरिफ की शिकायतें अकेले विकसित अर्थव्यवस्थाओं तक ही सीमित नहीं है।''
टैरिफ को लेकर भारत में संबंध में पहले भी उठा चुके हैं मुद्दा
ट्रंप ने कहा ''यह सिर्फ जी-7 नहीं है। मेरा मतलब भारत से भी है जहां कुछ टैरिफ 100 फीसदी हैं और हम कुछ भी नहीं लेते हैं। हम ऐसा नहीं कर सकते हैं और इसलिए हम कई देशों से बात कर रहे हैं।'' इससे पहले ट्रंप ने बार-बार भारत द्वारा हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों पर उच्च आयात शुल्क लगाने के मुद्दे को उठाया था। इसके बाद फरवरी में अमरीका की जानी-मानी मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले-डेविडसन पर भारत ने आयात शुल्क (इम्पोर्ट ड्यूटी) 75 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर लिया था।
यह भी पढ़ें - अगर हुई इस महिला की मौत तो बदल जाएगी 10 देशों की करेंसी
उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु यूएसटीआर के आगामी बैठक में करेंगे बात
गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से यह मुद्दा लगातार उठाये जाने के बाद नई दिल्ली पर हार्ले-डेविडसन पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) कार्यालय चाहता है कि भारत हार्ले डेविडसन पर जीरो इम्पोर्ट ड्यूटी लगाए। यूएसटीआर और भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु के बीच होने वाली आगामी बैठक में यह एक प्रमुख मुद्दा रहेगा। सुरेश प्रभु दो सप्ताह बाद वाशिंगटन में यूएसटी रॉबर्ट लाइटथाइजर से मिलेंगे। रिपोर्ट की मानें तो प्रभु का मंत्रालय यह फैसला नहीं कर पा रहा है कि अमरीका की इस मांग को कैसे माना जाये।
Published on:
11 Jun 2018 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
