
बढ़त गवांकर बंद हुअा शेयर बाजार, सपाट स्तर पर सेंसेक्स-निफ्टी
मुंबर्इ। आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की तेज शुरूअात के बाद भी कारोबार में अंतिम सत्र में गिरावट देखने को मिला। जिसके बाद सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों सपाट स्तर पर बंद हुआ। दिनभर में कारोबार में निफ्टी 10,850 के अपने सबसे उपरी स्तर पर पहुंचा वहीं सेंसेक्स भी 37,705 के उपरी स्तर पर पहुंचा। हालांकि कारोबार के अंत में निफ्टी 10,800 के करीब बंद होने में कामयाब रहा। हालांकि सेंसेक्स 40 अंकों की बढ़त के साथ 35483 के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप आैर स्माॅलकैप शेयरों में भी कमोबेस यही हाल रहा। बीएसर्इ का सेंसेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 16007 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 16148 के स्तर पर बंद हुआ।
इन सेक्टर्स में रहा दबाव
पूरे दिन के कारोबार में मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, आर्इटी आैर आॅयल एंड गैस के शेयरों में बिकवाली बढ़ने से दबाव देखने को मिला। जबकि बैंक निफ्टी भी सपाट चाल के साथ 26,453 के स्तर पर बंद हुआ। एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, अौर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
ये रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, ग्रासिम, जी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, डाॅ रेड्डीज लैब्स, आैर इंडसइंड के शेयरो हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा स्टील, यूपीएल, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, आइआेसी, पावर ग्रिड, कोल इंडिया, हीरो मोटोकाॅर्प आैर यस बैंक गिरावट के साथ बंद हुआ है।
कैसा रही थी अाज बाजार की शुरुआत
इससे पहले आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 72 अंकों की तेजी के साथ 35516 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी भी 34 अंकों की बढ़त के साथ 10801 के स्तर पर खुला था। वहीं मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी। वहीं डाॅलर के मुकाबले रुपए भी 4 पैसे की मजबूती के साथ खुला था।
Published on:
11 Jun 2018 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
