
पोर्क की वजह से चीन में बढ़ी महंगाई, 15 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंची
नई दिल्ली। वैश्विक आर्थिक मंदी और ट्रेड वॉर के चलते चीन में महंगाई बीते 15 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। चीन की इस महंगाई में अचानक इतनी तेजी का कारण पोर्क और फलों के दामों में तेजी को बताया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर अमरीका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर की वजह से भी चीनी अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का लगा है। यही, कारण है कि बुधवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, चीन में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी सीपीआई फरवरी 2018 के बाद सबसे अधिकतम स्तर पर पहुंच गया है।
मारे गए 10 लाख पिग
चीन में पोर्क में इस बढ़ोतरी की सबसे प्रमुख वजह अफ्रीका में स्वाइन बुखार की महामारी फैलना और मौसम का खराब होना रहा है। पोर्क की कीमतों में तेजी तो आई है, लेकिन मांग में अभी भी कमजोरी दर्ज की जा रही है। मांग में इस बड़ी कमजोरी की वजह अमरीका-चीन के बीच ट्रेड वॉर के चलते आर्थिक अनिश्चित्तता बताई जा रही है। बीजिंग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक डेटा के मुताबिक, पिछले साल अगस्त माह के बाद अब तक करीब 10 लाख पिग को मारा जा चुका है। प्रमुख तौर पर कहा जा रहा है कि यह आंकड़ा अनुमान के मुताबिक बहुत कम है और असलियत में इससे कहीं अधिक पिग की जान गई है।
अमीर होने की वजह बदला चीनी लोगों के खर्चे का तरीका
हालांकि, चीन की महंगाई में इस तेजी को लेकर ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पहले चीन की अर्थव्यवस्था में पोर्क असर डालता था। ब्लूमबर्ग ने इस रिपोर्ट में लिखा है कि चीन में खाद्य पदार्थों की कीमतों का असर कम हुआ है। चीन लगातार अमीर होता जा रहा है और चीनी लोग अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अन्य वस्तुओं पर खर्च कर रहे हैं। यही कारण है कि चीन का कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स अब उतना सटीक नहीं रहा।
कितनी बढ़ी चीन में महंगाई दर
बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि चीनी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 2.7 फीसदी बढ़ गया है। अप्रैल माह की तुलना में इसमें 0.2 फीसदी की तेजी आई है। चीनी एनबीएस के मुताबिक, मई माह में पोर्क के भाव में 18.2 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, दूसरी तरफ ताजा फलों की कीमतों में भी इस दौरान 26.7 फीसदी की तेजी रही। खराब मौसम की वजह से फलों के उत्पादन पर भी असर पड़ा है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
Published on:
12 Jun 2019 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
