
Moodys
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय साख निर्धारक एजेंसी मूडीज ने कहा है कि चीन की मंदी का भारत पर नगण्य असर होगा। मूडीज ने सोमवार को जारी साख परिदृश्य में चीन की मंदी के बारे में कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अलग-अलग देशों पर इसका असर भी अलग-अलग होगा, लेकिन आम तौर पर इसका सीमित प्रभाव देखने को मिलेगा।
उसने कहा कि भारत में प्रभाव नगण्य होगा। चीन पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा जहां कंपनियों के ऋण अदायगी में चूकने के मामले बढऩे की आशंका जताई गई है। ऑस्ट्रेलिया पर औसत नकारात्मक असर होगा। वहीं, जापान पर चीन की मंदी का प्रभाव काफी कम होने की बात कही गई है। इसका कारण जापान का चीन को निर्यात काफी कम होना बताया गया है।
Published on:
21 Mar 2016 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
