
यहां बदले जा रहे थे 500 आैर 1000 रुपए के पुराने नोट, मामला सामने के बाद हुआ कुछ एेसा कि...
मुंबर्इ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 में नोटबंदी का एेलान किया था जिसमें 500 अौर 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। पुराने नोटों को बदलने के लिए सरकार ने एक तय समय सीमा दी लेकिन नोटबंदी के करीब डेढ़ साल बाद 500 आैर 1000 के नोटों को चोरी चुपके बदले जाने को मामला सामने आ रहा है। मुंबर्इ की ठाणे पुलिस ने चलन से बाहर 500 अौर 1000 के 98 लाख रुपए कीमत के नोटों को जब्त किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मुंबर्इ के उपनगर चेम्बुर से प्रितेश मनसुख छाड़वा को गिरफ्तार भी कर लिया है।
एेसे हुआ पर्दाफाश
ठाणे क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस बात की गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति पुराने नोटों की अदला-बदली के लिए एक शो-रूम में जा रहा है। इसकी खबर के आते ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की अगुवार्इ में क्रइम ब्रांच की एक टीम ने इस व्यक्ति को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। प्रितेश जैसे ही ब्राउन रंग की अपने होंडा सीटी कार में शो-रूम के तरफ गया, पुलिस ने तुरंत धावा बोल दिया। कार की तलाशी के दौरान गाड़ी की डिक्की में एक बाक्से में 500 आैर 1000 के नोटों की गड्डियां मिली। इन नोटों की कुल कीमत 98 लाख रुपए है। पुलिस ने कार सहित नोटों काे जब्त कर लिया है। इसके साथ ही कार चालक प्रितेश को भी हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दिया गया है।
गैरकानूनी है पुरोन नोटों को रखना
बता दें कि सरकार द्वारा चलन से बाहर किए किसी भी करेंसी को रखना कानूनन जुर्म है। आैर यदि कोर्इ व्यक्ति एेसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाइ की जाएगी। सरकार आैर आरबीआइ ने पहले भी इस बात काे साफ कर दिया है कि चलन से बाहर हो चुके नोटों की बदली नहीं की जाएगी। साथ ही इन पुराने नोटों के साथ पकड़े जाने पर अापको इसका पूरा ब्यौरा भी देना होगा।
Published on:
27 May 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
