
टाटा-भूषण स्टील के बीच सौदे से सरकार की बढ़ी उम्मीद, बैंकों में वापस आ सकते हैं एक लाख करोड़ रुपए
नर्इ दिल्ली। पिछले सप्ताह टाटा समूह ने कर्ज में डूबी भूषण स्टील लिमिटेड कंपनी में 72 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया। इस डील के साथ ही भूषण स्टील इन्साॅलवेंसी आैर बैंकरप्सी प्राॅसेस से सफलतापूर्वक निकलने वाली पहली कंपनी बन गर्इ है। भूषण स्टील पर कुल 56 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। इस डील के बाद जहां एक तरफ फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी राजीव कुमार इन्साॅलवेंसी आैर बैंकरप्सी लाॅ को लेकर अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ केन्द्र सरकार आैर आरबीअार्इ को माैजूदा समय में देश के बैंकाें पर लगभग 8.5 लाख करोड़ रुपए के एनपीए(बुरा कर्ज) से निजात पाने का मैजिकल अार्इडिया मिलता नजर आ रहा है। क्योंकि इन्साॅल्वेंसी प्रक्रिया से बाहर निकलने वाली कंपनियों से बैंकों को उनके फंसे कर्ज मिलने की उम्मीद बढ़ती दिखार्इ दे रही है।
वित्त मंत्रालय की बढ़ी उम्मीद
टाटा स्टील आैर भूषण स्टील के सफल सौदे से वित्त मंत्रालय को भी एक खुशखबरी मिली है। इस सौदे के बाद अब वित्त मंत्रालय को उम्मीद है कि देश के कर्इ बड़ें बैंकों का फंसा हुआ एक लाख करोड़ रुपए वापस मिल सकता है। अभी पिछले साल ही भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआर्इ ) ने कुल 12 फर्म्स का स्ट्रेस्ड एसेट्स देखते हुए इनका नाम नेशनल कंपनी लाॅ ट्रीब्यूनल(एनसीएलटी) के पास भेजा था। भूषण स्टील लिमिटेड भी इन्हीं फर्म्स में से एक है। एेसे में भूषण आैर टाटा के बीच इस साैदे से बैंकिंग सिस्टम को साफ करने में मदद मिलेगा वहीं कर्जदाताआें को भी इससे लाभ मिलने की अनुमान है।
दिवालिया प्रस्ताव से बैंकों पर बोझ कम करने का रास्ता
वित्त मंत्रालय के एक सूत्र के मुताबिक बाकी 11 फर्म्स भी इसी कतार में हैं। लिहाजा दिवालिया प्रस्ताव के बाद मिलने वाली रकम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर बोझ कम करने का काम करेगी। पिछले साल ही आरबीआर्इ की एक आंतरिक सलाहकार समिति ने एेसे 12 फर्म्स की पहचान की थी जिनपर 5,000 करोड़ रुपए या इससे ज्यादा का कर्ज है। बैंकों के कुल एनपीए में इनकी हिस्सेदारी लगभग 25 फीसदी है। आरबीआर्इ के निर्देश के बाद बैंकों ने 12 एेसे खातों की जानकारी दी थी जिनपर कुल 1.75 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है। इनमें भूषण स्टील लिमिटेड, भूषण पावर एेंड स्टील लिमिटेड, जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड, लैंकों इन्फ्राटेक, मोनेट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड, ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड, इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिटेड, ऐमटेक ऑटो लिमिटेड, एरा इन्फ्रा इंजिनियरिंग लिमिटेड, आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड शामिल हैं।
बैंकों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव
एनसीएलटी की कोलकाता बेंच ने वेदांता रिसोर्सेज के इलेक्ट्रीकल्स को अधिग्रहित करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। पिछले साल जून में पंजाब नेशनल बैंक ने भूषण पावर एंड स्टील को भी एनसीएलटी के पास भेजा है। भूषण पावर एंड स्टील पर कुल 48 हजार करोड़ रुपए का बकाया है। सार्वजनिक क्षेत्र के एक बड़ें बैंक ने अपने बयान में कहा है कि इससे बैंकों को फायदा मिलेगा। वहीं इस विषय से जुड़े जानकारों का कहना है कि इससे बैंकों पर साकारात्मक प्रभाव पड़ेगा आैर उन्हें करीब 735 करोड़ रुपए का फायदा हो सकता है।
Published on:
21 May 2018 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
