16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, भूषण स्टील-टाटा स्टील से एसबीअार्इ आैर आर्इसीआर्इसीआर्इ के शेयरों में उछाल

बीएसर्इ सेंसेक्स 78.21 अंक की बढ़त के साथ 34,926.51 के स्तर पर अौर 50 शेयरों वाला एनएसर्इ निफ्टी 14 अंकों की तेजी के साथ 10,610 के स्तर पर खुला।

2 min read
Google source verification
Share Market

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, भूषण स्टील-टाटा स्टील से एसबीअार्इ आैर आर्इसीआर्इसीआर्इ के शेयरों में उछाल

मुंबर्इ। एशियार्इ बाजारों में बढ़त के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरूअात तेजी के साथ हुर्इ। 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 78.21 अंक की बढ़त के साथ 34,926.51 के स्तर पर अौर 50 शेयरों वाला एनएसर्इ निफ्टी 14 अंकों की तेजी के साथ 10,610 के स्तर पर खुला। आज के शुरूआती कारोबार में भूषण स्टील-टाटा स्टीलके सौदे के बाद एसबीआर्इ के शेयरों में 1.5 फीसदी की बढ़त देखी गर्इ। जबकि आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक के शेयर में भी 1 फीसदी की उछाल दर्ज की गर्इ।

शुरूआती कारोबार के दौरान बाजारा में अच्दा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में अल्ट्रा टेक सीमेंट, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, एचपीसीएल, टीसीएस, हिंडाल्कों इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया के शेयरा शुमार हैं। वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, मारूति सुजुकी, इंफोसिस , एक्सिस बैंक, विप्रो, आर्इटीसी, हीरो मेटोकाॅर्प आैर सन फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।


हालांकि बाजार में बढ़त के बाद भी मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। बीएसर्इ का मिडकैप 73 अंकों की गिरावट के साथ 15,822 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसर्इ के स्माॅलकैप में भी 63 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप 93 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 18,799 के स्तर पर कारोबार कर रह है।


सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है। बैंक आॅटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आॅटो सेक्टर में 303 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं।वहीं कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, आर्इटी, मेटल आैर आॅयल एंड गैस के शेयर हरे निशान पर करोबार कर रहे हैं। बैंकि निफ्टी में भी 94 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये 25,970 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


रुपए में गिरावट

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन डाॅलर के मुकाबले रुपए में गिरावट दर्ज की गर्इ है। आज रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 68.12 के स्तर पर खुला। इसके पहले शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिन डाॅलर के मुकबाले रुपया 68.01 के स्तर पर बंद हुआ था।