24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार को मिला रिकाॅर्ड GST Collection, 1.23 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हुई कमाई

जीएसटी कलेक्शन के मामले में सरकार लगातार रिकॉर्ड बनाती जा रही है। मार्च 2021 में केंद्र सरकार को 1.23 लाख करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हुआ है। यह लगातार 6वां महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा है।

less than 1 minute read
Google source verification
GST

CGST---4 सालों से नहीं किया सर्विस टेक्स व जीएसटी भुगतान

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी के साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी का रुख बना हुआ है और इस वर्ष मार्च में अब तक के रिकार्ड 123902 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है। मार्च में लगातार छठवें महीने जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा। आइए आपको भी बताते हैं कि सरकार ने किस मद में कितनी कमाई की। मार्च 2021में जीएसटी राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने में संग्रहीत राजस्व से 27 फ़ीसदी अधिक है।

यह भी पढ़ेंः-कर्ज चुकाने के लिए रिलायंस इंफ्रा ने बेचा यस बैंक को हेडक्वार्टर, यह है पूरा मामला

किस मद में कितनी कमाई
वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी जीएसटी संग्रह के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 में संग्रहीत राजस्व में सीजीएसटी 22,973 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 29,329 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 62,842 करोड़ रुपए और 8,757 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति उपकर शामिल है। आईजीएसटी में 31,097 करोड़ रुपए और क्षतिपूर्ति उपकर में 660 करोड़ रुपए आयातित वस्तुओं पर संग्रहीत कर शामिल हैं। सरकार ने आईजीएसटी राजस्व में से 21,879 करोड़ रुपए सीजीएसटी में और 17,230 करोड़ रुपए एसजीएसटी में हस्तातंरित किए हैं। सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 28 हजार करोड़ रुपए का तदर्थ भुगतान किया है।

यह भी पढ़ेंः-देश का दूसरा सबसे बड़ा Real Estate IPO लेकर आएगा Macrotech Developers

लगातार देखने को मिल रही हे तेजी





























महीनाजीएसटी संग्रह ( करोड़ रुपए में )
अक्टूबर 2020105,155
नवंबर 2020104,963
दिसंबर 2020115,174
जनवरी 2021119,875
फरवरी 2021113,143