अर्थव्‍यवस्‍था

जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के बाद सरकार की भरी झोली, 5 महीने में हुआ करीब 1700 करोड़ का फायदा

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद बढ़ा जीएसटी कलेक्शन
अगस्त से दिसंबर तक 5 महीनों में सरकार को टैक्स से 1700 करोड़ मिले
अप्रैल से जुलाई तक सरकार को मिले करीब 1400 करोड़ रुपए का टैक्स
सिर्फ सितंबर महीने में 300 करोड़ रुपए से नीचे रहा जीएसटी कलेक्शन

Jan 02, 2020 / 04:07 pm

Saurabh Sharma

GST Collection in Jammu Kashmir increased after article 370 scrapped

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ( finance ministry ) की ओर से बुधवार को जीएसटी कलेक्शन ( GST collection ) के आंकड़े जारी किए गए थे। इस बार सरकार को एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है। वहीं बीते पांच महीनों से इंटरनेट बंदी और धारा 144 का सामना कर रहे जम्मू कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) में जीएसटी कलेक्शन की बरसात हुई है। अगस्त में प्रदेश से धारा 370 ( Article 370 ) हटी थी। जिसके बाद प्रदेश को फोर्स के हवाले कर दिया गया था। सुरक्षा और सांप्रदायिक हिंसा ना हो इसके लिए प्रदेश से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। ऐसा नहीं है कि ढील ना मिली हो, लेकिन व्यापारियों को नुकसान काफी हुआ। उसके बाद भी सरकार की जीएसटी कलेक्शन से होने वाली कमाई बढ़ी है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार को बड़ी राहत, लगातार दूसरे महीने जीएसटी कलेक्शन पहुंचा एक लाख करोड़ के पार

मौजूदा वित्त वर्ष में पहली बार 400 करोड़ के पार

मौजूदा वित्त वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ है जब जम्मू कश्मीर से जीएसटी कलेक्शल 400 करोड़ रुपए के पार गया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिसंबर के मुकाबले यह 40 फीसदी ज्यादा है। दिसंबर 2018 में यह कलेक्शन 293 करोड़ रुपए का हुआ था। आपको बता दें कि इस कलेक्शन में सीजीएसटी, एसजीएसटी, आईजीएसटी और सेस शामिल होता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस तरह के हालातों में जम्मू कश्मीर का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिल रहा है।

https://twitter.com/FinMinIndia/status/1212319412134408192?ref_src=twsrc%5Etfw

अगस्त में इतना हुआ कलेक्शन
जम्मू कश्मीर से धारा 370 अगस्त के पहले सप्ताह में हटाई गई थी। उसके बाद से प्रदेश में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आंकड़ों की मानेें तो अगस्त के महीने में प्रदेश से टैक्स कलेक्शन 302.02 करोड़ रुपए रहा। सितंबर के महीने में गिरावट देखने को मिली। ऐसा लग रहा था कि इस धारा के हटने का असर अब जीएसटी कलेक्शन में दिखना शुरू हो गया। सितंबर महीने में पहली बार कलेक्शन 300 करोड़ रुपए से नीचे रह कर 281.72 करोड़ रुपए रहा। लेकिन उसके बाद के कलेक्शन में लगातार इजाफा देखने को मिला। अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 312.52 करोड़ रुपए, नवंबर में 363.44 और दिसंबर में पहली बार 402 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया। अगस्त से लेकर दिसंबर तक सरकार को जम्मू कश्मीर से जीएसटी कलेक्शन 1661.70 करोड़ रुपए रहा।

यह भी पढ़ेंः- जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों ने किया शेयर बाजार को बूस्ट, सेंसेक्स 41400 अंकों के पार

आखिरी पांच महीनों में जम्मू कश्मीर में जीएसटी कलेक्शन

महीनाजीएसटी कलेक्शन ( करोड़ रुपए में )
अगस्त302.02
सितंबर281.72
अक्टूबर312.52
नवंबर363.44
दिसंबर402
कुल1661.70

शुरुआती चार महीनों में अच्छी रही थी ग्रोथ
अगर बात वित्त वर्ष के शुरुआती चार महीनों की करें तो अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 382.14 करोड़ रुपए रहा था। वहीं मई में 311.28करोड़, मई में 311.29 करोड़ रुपए, जून में 322.39 करोड़ रुपए और दो दिनों 362.64 का जीएसटी कलेक्शन दिया। इन चार महीनों में जम्मू कश्मीर से सरकार को कुल 1378.46 करोड़ रुपए का कलेक्शन मिला था।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : दिल्ली में डीजल 68 रुपए पार, पेट्रोल 11 पैसे महंगा

शुरुआती महीनों में अच्छा था कलेक्शन

Hindi News / Business / Economy / जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के बाद सरकार की भरी झोली, 5 महीने में हुआ करीब 1700 करोड़ का फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.