
Moodys report
नई दिल्ली: कोरोना की वजह से भारत ही नहीं पूरी दुनिया की आर्थिक हालत बेहद खराब है लेकिन भारत के सामने चीन की समस्या भी मुंह खोले खड़ी और इसका असर भी हमारी अर्थव्यवस्था पर पड़ेना तय है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ( International Credit Rating Agency Moody’s) ने दावा किया है कि 2020 में भारत की GDP में 3.1 फीसदी की गिरावट आ सकती है । इसके साथ ही एजेंसी ने भारत के नक्शे में बदलाव की आशंका भी व्यक्त की । एजेंसी moody's ने अपनी रिपोर्ट में चीन-भारत के बिगड़ते रिश्तों ( indo- china dispute ) की ओर इशारा करते हुए कहा है कि भारत की भौगोलिक स्थिति भी बदल सकती है और अंत में इसका असर भारत के आर्थिक हालात ( Indian economy ) पर पड़ेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल में इसी एजेंसी ने भारत की GDP में 2020 में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया था, लेकिन अब कोरोना और बॉर्डर पर बिगड़ते हालात की वजह से कंपनी ने अपने अनुमान में संसोधन व्यक्त किया है। हालांकि इसके साथ ही एजेंसी ने 2021 में अर्थव्यवस्था के तेजी से रफ्तार पकड़ने की बात भी कही है।
मूडीज का कहना है कि 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) 6.9 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज कर सकती है।
इसके साथ ही एजेंसी ने चीन की अर्थव्यवस्था ( Chinese economy ) पर भरोसा जताते हुए कहा है कि मूडीज ने अनुमान लगाया है कि चीन इस वर्ष वृद्धि दर्ज करने वाला एकमात्र जी-20 देश होगा। एजेंसी को उम्मीद है कि चीन 2020 में 1 फीसदी और इसके बाद 2021 में 7.1 फीसदी की मजबूत दर से वृद्धि करेगा।
इसके साथ ही G-20 देशों की सामूहिक विकास की बात करें तो ये देस 4.6 फीसदी की दर से गिरावट का शिकार होगी और 2021 में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि करेगी।
Updated on:
23 Jun 2020 05:19 pm
Published on:
23 Jun 2020 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
