
vande bharat train
नई दिल्ली : रेलवे के 44 वंदे भारत ट्रेनों ( 44 Vande Bharat Trains ) को चलाने के ऐलान के बाद से ही उनके चलने के वक्त को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी । ऐसा कहा जा रहा है इन ट्रेनों को उतरने में देरी हो सकती है लेकिन मंगलवार को रेलवे ( Indian Railway ) ने कहा कि इन ट्रेनों का निर्माण अब एक नहीं बल्कि 3 दिन इकाइयों द्वारा किया जाएगा और अगले 3 साल के अंदर यह ट्रेन नेटवर्क में शामिल हो जाएंगी ।
रेलवे बोर्ड ( Railway Board ) के अध्यक्ष वीके यादव ने मंगलवार को कहा कि ट्रेनों को एक साथ तीन रेल इकाइयों रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला, मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली और इंट्रीगल कोच फैक्ट्री चेन्नई में बनाया जाएगा । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि यह निर्णय अभी कुछ समय पहले ही लिया गया है ताकि इनके निर्माण में लगने वाले समय को कम किया जा सके लेकिन अभी भी इसके लिए काम करने की जरूरत है ।इस बारे में आगे बताते हुए कहा कि एक बार कॉन्ट्रैक्ट को फाइनल कर दिया जाए उसके बाद एक निश्चित टाइम लाइन बताई जा सकती है कि यह ट्रेनें कब चलना शुरू हो जाएंगी ।
आपको मालूम हो कि हाल ही में भारतीय रेलवे ने 2023 तक देश में प्राइवेट ट्रेन ( private trains ) चलाकर यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक बनाने का भी फैसला किया है इंडियन रेलवेज के एक अधिकारी ने कहा था कि 12 निजी रेलगाड़ियों का पहला बैच 2023 से चलना स्टार्ट हो जाएगा और उसके बाद अगले वित्त वर्ष में 45 और ऐसी ही गाड़ियां चलाना शुरू किया जाएगा ।
इसके अलावा यह भी पता है क्या है कि ऐसी सभी 151 रेलगाड़ियां अपने पहले के कार्यक्रम के हिसाब से 2027 तक चलनी शुरू हो जाएंगी ।
Published on:
29 Jul 2020 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
