
तनुश्री के विवाद में फंसे नाटा पाटेकर साल में करते हैं इतनी कमार्इ, एक साल में बढ़ गर्इ इतनी संपत्ति
नर्इ दिल्ली। हाल ही तनुश्री दत्ता का विवाद फिर से खड़ा हो गया है। जिसमें बााॅलीवुड के दमदार एक्टर नाना पाटेकर को आरोपी बनाया गया है। वैसे दस साल पुराने इस विवाद के बाद तनुश्री का करियर फिलहाल पूरी तरह से खत्म है। वहीं नाना पाटेकर अभी भी बाॅलीवुड में अपनी जड़े मजबूती के साथ जमाए हुए हैं। जिससे उनकी अच्छी खासी कमार्इ भी हो रही है। पिछले एक साल में तो उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वहीं उन्हें फिल्मों में अच्छे रोल भी काफी मिल रहे हैं। आइए इस पूरे विवाद के बीच जानते हैं नाना पाटेकर के पास कितनी संपत्ति है।
35 रुपए में पोस्टर चिपकाते थे नाना
जब नाना पाटेकर के पिता का कारोबार डूब गया था तो वो स्कूल के बाद 35 रुपए में पोस्टर चिपकाने का काम करते थे। साथ में उन्हें एक समय का खाना भी मिलता था। बाद में थिएटर को ज्वाइन किया आैर फिल्मों की आेर रुख किया। उन्होंने बाॅलीवुड में कर्इ यादगार आैर सुपरहिट फिल्में की है। जिसके लिए उन्हें भारत सरकार की आेर नेशनल अवाॅर्ड आैर पद्मश्री के सम्मान से भी नवाजा चुका है।
150 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं नाना
नाना पाटेकर पिछले 35 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं। इतने लंबे से उनका करियर काफी शानदार रहा है। जिसकी बदौलत उन्होंने 150 करोड़ की संपत्ति बनार्इ है। 2018 में उनका नेटवर्थ करीब 148,45,000,00 रुपए सामने आया है। जबकि 2017 के मुकाबले उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है। 2017 में उनका नेटवर्थ 118,74,400,00 रुपए था। प्राप्त जानकारी के अनुसार वो एक साल में 29,69,000,00 रुपए कमाते हैं।
Published on:
09 Oct 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
