
PM Modi
नई दिल्ली। मौजूदा समय में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में कई चीजों को लेकर बातें होती है। पिछले दिनों लंदन गए पीएम मोदी के बारे में लोगों को कई बातें जानने का मौका मिला। लेकिन आज उनकी कुछ ऐसी बातों को लेकर सामने आ रहे हैं, जो आपने कभी नहीं सुना होगी। क्या आपको इस बात की जानकारी है कि पीएम को कितनी सैलरी मिलती है? क्या आपको इस बारे में पता है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सैलरी के साथ क्या करते हैं? अपनी सैलरी को कहां खर्च करते हैं? आइए आपको भी बताते है...
आखिर कितनी होती है प्रधानमंत्री की सैलरी?
एक प्रधानमंत्री के तौर पर देश में उनकी सैलरी 1.65 लाख रुपए होती है। उसके अलावा उन्हें बाकी अलाउंस भी दिए हैं। ताज्जुब की बात तो ये है कि प्रधानमंत्री की सैलरी एक कैबिनेट सचिव से भी कम होती है। जबकि कैबिनेट सचिव की सैलरी की बात करें तो 2.50 लाख रुपए प्रति माह होती है। वाराणसी से सांसद देश के पीएम नरेंद्र मोदी अपनी इस सैलरी का क्या करते हैं? कभी किसी ने जानने की कोशिश नहीं की। पिछले चार सालों से उन्हें हर महीने तन्ख्वाह मिलती है। आखिर वो जाती कहां? पीएम मोदी बीएमडब्ल्यू गाड़ी में घूमते हैं। उसका खर्च सरकार वहन करती हैं। विदेश यात्राएं भी सरकारी खर्चे से हैं। खाना-पीना सब सरकारी है। ऐसे में सवाल ये है कि 1.65 लाख रुपए पीमए कहा रखते हैं।
पीएम मोदी यहां खर्च करते हैं अपनी सैलरी?
इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि पीएम मोदी की सैलरी कहा खर्च हो जाती है। पीएम मोदी का एक बड़ा हिस्सा या यूं कहें कि पूरा प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में चला जाता है। नरेंद्र मोदी अपनी सेवा से प्राप्त रुपए को अपने पास नहीं रखते हैं। ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई अपनी सैलरी को किसी राहत कोष में डाल दें। लेकिन पीएम मोदी ऐसा हर महीने करते हैं। यह बात बड़े ही ताज्जुब की बात है कि क्योंकि बड़े से बड़ा राष्ट्राध्यक्ष ऐसा करने से एक बार जरूर सोचेगा।
सीएम पद की सैलरी यहां करते थे खर्च
2014 से पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के चीफ मिनिस्टर थे तब वो अपनी पूरी सैलरी को अपने विधानसभा क्षेत्र में खर्च कर देते थे। तब उन्हें 2.10 लाख रुपए प्रति सैलरी मिलती थी। जानकारों की मानें तो सीएम या पीएम रहते हुए बहुत कम ऐसे नेता होते हैं तो अपनी सैलरी को देश की जनता को समर्पित कर देते हों। लेकिन नरेंद्र मोदी उनमें से एक हैं।
Published on:
23 Apr 2018 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
