28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता की दहलीज तक लाने वाले कमलनाथ का अडाणी से है ये कनेक्शन, जानिए पूरा मामला

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने मतगणना से पहले ही प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया था। ये बात आपको हैरान कर देगी कि कमलनाथ का अडाणी से कनेक्शन है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kamalnath

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता की दहलीज तक लाने वाले कमलनाथ का अडाणी से है ये कनेक्शन, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। आज सुबह आठ बजे से मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतगणना जारी है और प्रदेश का मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। शुरुआती रुझान में तो कांग्रेस आगे थी लेकिन ताजा रुझानों के अनुसार कांग्रेस और बीजेपी दोनों के पास 110 सीटें हैं। दोनों पार्टियों में टक्कर का मुकाबला जारी है। हालांकि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने मतगणना से पहले ही प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया था।


कमलनाथ का अडाणी कनेक्शन

ये बात आपको हैरान कर देगी कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का अडाणी से कनेक्शन है। ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि कमलनाथ के ऊर्जा क्षेत्र के भारतीय कारोबारी अडाणी की कंपनी अडाणी पावर लिमिटेड में 8500 शेयर हैं और अडाणी पोर्ट एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड में 745 शेयर हैं।


40 कंपनियों में लगा है कमलनाथ का पैसा

कमलनाथ की संपत्ति के बारे में कुछ ही लोग जानते हैं। ये बात जानकर आप दंग रह जाएंगे कि कमलनाथ ने 40 कंपनियों में अपना पैसा लगा रखा है। इन 40 कंपनियों में अडाणी ग्रुप के अतिरिक्त डीएलएफ लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, किंगफिशर एयरलाइंस, रैनबैक्सी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। कुल मिलाकर कमलनाथ का 1 करोड़ 65 लाख रुपए इन 40 कंपनियों में लगा है। ये सारी जानकारी कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान चुनाव आयोग को दी थी। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 206 करोड़ रुपए है।

Read the Latest business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले business news in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर