25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जून से पहले नहीं हटेगा Lockdown! आर्थिक हालात सुधरने में लगेगा वक्त- रिसर्च

अमेरिकी फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और मैक्वारे रिसर्च ने किया लॉकडाउन खत्म न होने का दावा जून तक चल सकत है लॉकडाउन कोरोना से प्रभावित दूसरे देशों के आधार पर बनाई रिपोर्ट

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Apr 07, 2020

lockdown continues

lockdown continues

नई दिल्ली: 14 अप्रैल में सिर्फ एक हफ्ता बचा है। घरों में कैद लोग बेसब्री से लॉकडाउन ( corona lockdown ) खत्म होने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स और हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। अमेरिकी फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और मैक्वारे रिसर्च के मुताबिक लॉकडाउन पीरियड अभी नहीं खत्म होगा। दोनो ने अलग-अलग अध्ययन के आधार पर लॉकडाउन खुलने और आर्थिक हालात के सामान्य होने को लेकर एक संभावित रिपोर्ट पेश की है जिसके मुताबिक हमारे देश में लॉकडाउन जून से लेकर सिंतंबर तक खिंच सकता है।

सस्ती दवा लॉंच होते ही Lupin के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल, फार्मा सेक्टर में दिखी बढ़त
3-6 महीने में सामान्य होंगे हालात- मैक्वारे की रिपोर्ट के मुताबिक अगर लॉकडाउन एक महीने के बाद खुलता है तो हालात ( हम आर्थिक दृष्टिकोण से बात कर रहे हैं ) सामान्य होने में तीन महीने का वक्त लगेगा और लॉकडाउन के 2 महीने तक चलने की सूरत में पूरे 6 महीने के बाद हालात नार्मल हो पाएंगे। यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमिक ने लॉकडाउन के शुरूआती 2 हप्ते में 5 करोड़ लोगों के बेरोजगार होने की बात कही है। सर्वे के अनुसार मध्य मार्च में बेरोजगारी दर ( unemployment rate) 8.4 फीसदी थी जो 5 अप्रैल तक बढ़कर 23 फीसदी पर पहुंच गई है।

बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ( BCG ) की रिपोर्ट- BCG ग्रुप ने अपनी स्टडी में जून से पहले लॉकडाउन न हटने की बात कही है और इसके लिए जॉन हॉपकिन्स की एक रिसर्च को आधार बनाया है। जिसमें बाकी देशों में लॉकडाउन या पार्शियल लॉकडाउन के हालातों के आधार पर कोरोना वायरस के पीक केसेज की संख्या और फिर लॉकडाउन हटने की संभावित तिथि को ध्यान में रखा है। इसी आधार पर बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने लॉकडाउन की 2 संबावनाएं बताई है। जून के आखिरी में और दूसरी सितंबर के दूसरे सप्ताह में ।