
मोदी सरकार का किसानो को बंपर तोहफा, 2.8 लाख करोड़ की मदद करेगी सरकार
नई दिल्ली। पीएम मोदी अभी से 2019 की तैयारी में जुट गये हैं। देश में वोटरो का एक बड़ा हिस्सा किसानों का हैं । जो की इस वक्त मोदी सरकार से काफी नाराज चल रहे हैं। इसलिए किसानों को अपनी तरफ करने के लिए मोदी सरकार हर मुमकिन कोशिश करने में लगी हुई हैं। ऐसे में मोदी सरकार किसानों को अपनी तरफ खीचनें के लिए अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को कई छूटें देने जा रही हैं। जिनमें सबसे ऊपर रहने वाली हैं किसानों को दी जाने वाली कर्ज माफी । सरकार किसानों को जो कर्ज माफी देने जा रही हैं वो तकरीबन 40 अरब डॉलर हैं रुपए में देखे तो 2.8 लाख करोड़ रुपए हैं। यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के डेढ़ प्रतिशत को पार कर जाएगा।
2019 तक क्या होगा सरकार का कदम ?
मोदी सरकार को पता हैं की किसानों को दुखी करके वो 2019 का चुनाव तो कताई नहीं जीत सकती हैं। शायद इसलिए ही तो देश के अन्नदताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं मोदी सरकार बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) का ये कहना हैं कि केंद्र और राज्य सरकारें 2019 चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे असंतोष को शांत करने के लिए कई कदम उठाएंगी। जिनमें से अहम होगी कर्जमाफी क्योंकि हर दिन कर्ज में दबे होने के कारण कोई न कोई किसान अत्महत्या कर लेता हैं। नीरव मोदी जैसे लोग बैंको चूना लगा कर करोड़ो का कर्ज लेकर देश से भाग जाते हैं। लेकिन देश के लोगो का पेट भरने वाला किसान अत्महत्या कर रहा हैं। ये बात तो देश के लोगो को भी कताई नगावारा हैं। ऐसे में यह प्रतीत होता है कि लोगो और किसान के गुस्से को शांत करने के लिए सरकार व्दारा दी जाने वाली किसानों की कर्जमाफी 2019 तक 40 अरब डॉलर को पार कर जाएगी। गुजरात में भी सरकार का हाल बेहाल करने वाले भी किसान ही थे। ऐसे में सरकार 2019 के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।
Published on:
07 Jul 2018 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
