12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के चार साल, पेट्रोल आैर डीजल ने जनता को किया कंगाल

अगर मोदी सरकार में पिछले चार सालों में क्रूड आॅयल के दामों की बात करें तो मनमोहन सरकार के मुकाबले में काफी स्थिर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 26, 2018

Petrol

मोदी सरकार के चार साल, पेट्रोल आैर डीजल ने जनता को किया कंगाल

नर्इ दिल्ली। देश में पीएम नरेंद्र मोदी के चार साल पूरे हुए हैं। देश उन्हें हर साल राज्य के चुनावों में जिताकर सरकार बनवाकर उन्हें तोहफा दे रहा है। लेकिन सरकार या यूं कहें कि देश के प्रधानमंत्री उन्हें रिटर्न गिफ्ट के रूप में क्या दे रहे हैं? यह सवाल अब बड़ा बन गया है। अगर देश के पीएम द्वारा चार साल बड़े रिटर्न गिफ्ट की बात करें तो वो पेट्रोल आैर डीजल के बढ़ते दाम हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आॅयल कीमतों में सबसे ज्यादा राहत मोदी सरकार के टेन्योर में ही मिली है। इसके बाद भी देश में पिछले चार सालों में पेट्रोल आैर डीजल के दा आैर उनपर लगने वाला टैक्स कहां पहुंचा है, वो रिपोर्ट आपको बता देगी…

चार साल में स्थिर रहे हैं क्रूड आॅयल के दाम
अगर मोदी सरकार में पिछले चार सालों में क्रूड आॅयल के दामों की बात करें तो मनमोहन सरकार के मुकाबले में काफी स्थिर रहे हैं। हाल ही पिछले कुछ समय से क्रूड आॅयल की कीमतों में मामूली वृद्घि हुर्इ है। वर्ना सरकार को क्रूड आॅयल कीमतों कभी नहीं सताया है। अगर आंकड़ों की बात करें तो मौजूदा समय में क्रूड आॅयल की आैसत कीमत 65.63 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल है। जबकि 2015 में 49.49, 2016 में 40.68 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल प्रति बैरल थी।

पिछले पांच सालों में क्रूड की कीमतों का हाल





























सालक्रूड आॅयल (आैसत कीमत अमरीकी डॉलर में)
201865.63
201752.51
201640.68
201549.49
201496.29

चार सालों में लगातार बढ़ी कीमतें
वहीं बात पेट्रोल कीमतों की करें तो मोदी राज में पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है। ताज्जुब की बात तो ये है कि क्रूड आॅयल कीमतें स्थिर रहने के बाद भी पेट्रोल के दामों को घटाने आैर आम जनता को राहत देने की कोर्इ कोशिश नहीं गर्इ। मौजूदा समय में देशभर में पेट्रोल की आैसत कीमत 78.29 रुपए प्रति लीटर चल रही है। जबकि 2017 में पेट्रोल की आैसत कीमत 65.26 रुपए प्रति लीटर रही थी। 2015 से अब तक करीब 17 रुपए तक कीमतें बढ़ गर्इ हैं।

पिछले पांच सालों में पेट्रोल की कीमतों का हाल





























सालपेट्रोल (आैसत कीमत रुपये में)
201878.29
201765.26
201664.84
201561.73
201466.37

400 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया टैक्स
वहीं पेट्रोल आैर डीजल पर लगने वाले टैक्स की बात करें तो मोदी राज में डीजल पर 443.06 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो गर्इ है। डीज़ल पर 3.46 रुपए प्रति लीटर थी, जो अब बढ़कर क्रमश: 19.48 रुपए और 15.33 रुपए प्रति लीटर हो गई है। मई 2014 में डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी 3.46 रुपए प्रति लीटर थी, जो अब बढ़कर 15.33 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं पेट्रोल पर मई 2014 में एक्साइज ड्यूटी 9.2 रुपए प्रति लीटर थी जो जो अब बढ़कर 19.48 रुपए प्रति लीटर हो गई है।