
सट्टे में करोड़ों गंवा देने वाले अरबाज की इतनी है सालाना कमार्इ, जानकर दंग रह जाएंगे आप
नर्इ दिल्ली। आर्इपीएल में सट्टा लगाने के आरोप में सामने आए अरबाज खान इस बात को कबूल लिया है कि उन्होंने सट्टा लगाया था। जिसमें उन्हें करोड़ों रुपयों का नुकसान भी हुआ, लेकिन इस बात की आपको जानकारी है कि अरबाज खान की कमार्इ कितनी है? क्योंकि सलमान खान की इनकम से लेकर खाने पीने तक हर चीज के बारे में उनका फैन जानता है। लेकिन उनके भार्इ अरबाज के खान की कमार्इ के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं है। जबकि दबंग सीरीज के प्रोड्यूसर आैर डायरेक्टर भी वहीं हैं। आइए आपको भी बताते हैं अरबाज खान साल में कितनी कमार्इ करते हैं?
एक्टर, प्रोड्यूसर आैर डायरेक्टर
बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भार्इ अरबाज खान फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए आए थे। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों के प्रोडक्शन में हाथ आजमाया आैर दंबग आैर दबंग 2 जैसी फिल्में प्रोड्यूस की। दबंग 2 में तो उन्होंने डायरेक्टर होने का भी भार संभाला। उसमें भी वो सफल हो गए। आज वो टीवी शोज में जज की भी भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनका करियर भले ही एक्टिंग में इतना शानदार ना रहा हो, लेकिन प्रोडक्शन आैर डायरेक्टर बनने के बाद वो झंड गाड़ रहे हैं। कुछ समय में उनकी दबंग की अगली सीरीज भी आने वाली हैं। जिसके सफल होने के अभी कयास लगाए जा रहे हैं।
साल में कमाते हैं इतने करोड़
जानकारी के अनुसार उनकी नेट वर्थ 21 मीलियन के आसपास है। जबकि साल में वो 30 मिलियन के आसपास कमाते हैं। जानकारों की मानें तो वो फिल्मों से आैसतन 30 मिलियन की कमार्इ करते हैं। जबकि टीवी से उन्हें आैसतन 2 मिलियन की कमार्इ हो जाती है। बाकी दूसरे एंडोर्समेंट से उन्हें आैसतन 2 मिलियन की कमार्इ होती है। आपको बता दें कि उनकी दबंग सीरीज की दोनों फिल्मों ने धुंआधार कमार्इ की थी। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बनार्इ फ्रीकी अली ने अच्छी खासी कमार्इ की थी।
Published on:
02 Jun 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
