scriptमुंबई के एक ही जेल में रहेंगे नीरव मोदी और विजय माल्या, जज ने बताई वजह | Nirav Modi and vijay mallya will share the same jail | Patrika News

मुंबई के एक ही जेल में रहेंगे नीरव मोदी और विजय माल्या, जज ने बताई वजह

locationनई दिल्लीPublished: Mar 30, 2019 05:29:05 pm

Submitted by:

manish ranjan

एक ही जेल में रहेंगे विजय माल्या और नीरव मोदी
जज ने सवाल के जवाब में कह दी ये बात
मुंबई के जेल में है पर्याप्त जगह

mallya modi

मुंबई के एक ही जेल में रहेंगे नीरव मोदी और विजय माल्या, जज ने बताई वजह

नई दिल्ली। देश के कई बैंकों का हजारों करोड़ लेकर विदेश भाग चुके नीरव मोदी और विजय माल्या मुंबई के एक ही जेल में रहेंगे। ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी की दूसरी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि भगोड़ा हीरा कारोबारी आत्मसमर्पण नहीं करेगा। 48 वर्षीय नीरव मोदी दूसरी बार जमानत की याचिका लेकर वेस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश हुआ।
जज ने कही ये बातें

सुनवाई के दौरान जब अभियोजन पक्ष से पूछा कि अगर नीरव मोदी को भी भारत को भी प्रत्यर्पित किया गया तो क्या भगोड़े हीरा कारोबारी को विजय माल्या के साथ एक ही जेल में रखा जाएगा। जज ने पूछा कि क्या आप बता सकते हैं कि भारत के किस हिस्से में माल्या की मांग की जा रही है। जज यह बात पूछने की कोशिश कर रहे थे कि नीरव मोदी को किस जेल में रखा जाएगा। मामले में
मुंबई की जेल में है पर्याप्त जगह

भारत की ओर से बहस कर रहे क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) द्वारा कहा गया था कि यह प्रत्यर्पण मुंबई के लिए होगा और वह वास्तव में उसी आर्थर रोड जेल के लिए किया जा सकता है जैसा कि शराब कारोबारी माल्या के लिए किया गया। जिस पर जज ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि दोनों के लिए एक ही जेल हो सकती है, जैसा कि माल्या प्रत्यर्पण सुनवाई के दौरान पेश किए गए पिछले वीडियो से पता चला था कि जेल में पर्याप्त जगह है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो