8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभर में जून में लागू होगा ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’, 12 राज्यों में शुरू हुई व्यवस्था

देश के 12 राज्यों में एक जनवरी से इस योजना का लाभ मिलना शुरू राम विलास पासवान ने ट्वीट के जरिए दी इस बात की की जानकारी मौजूदा राशन कार्ड से ही अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते हैं लोग

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 02, 2020

Union Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution Ram Vilas Paswan

One Nation One Ration Card will be implemented in June across country

नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ( Union Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution Ram Vilas Paswan ) ने बुधवार को एक बार फिर दोहराया कि इस साल जून में देशभर में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के 12 राज्यों में एक जनवरी से इस योजना का लाभ सार्वजनिक वितरण प्रणाली ( Public Distribution System ) के लाभार्थियों को मिलना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ेंः-Petrol Diesel Price Today : एक दिन की राहत के बाद पेट्रोल के दाम में इजाफा, दिल्ली में डीजल 68 रुपए पार

पासवान ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा, "आज (बुधवार) एक जनवरी 2020 से देश के कुल 12 राज्यों- आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा में 'एक राष्ट्र एक राशनकार्ड' की सुविधा की शुरुआत हो गई है।" उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, " इन 12 राज्यों के जनवितरण प्रणाली के लाभार्थी अब इनमें से किसी भी राज्य में निवास करते हुए अपने मौजूदा राशन कार्ड से ही अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते हैं। जून 2020 तक देश के सभी राज्यों को इससे जोड़ा जाएगा।"

यह भी पढ़ेंः-प्रधानमंत्री देशभर के किसानों को देंगे 12 हजार करोड़ रुपए का नए साल का तोहफा

'वन नेशन वन राशन कार्ड' केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत पूरे देश में पीडीएस के लाभार्थियों को कहीं भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित राशन की दुकानों से उनके हिस्से का राशन मिलेगा। इस योजना के तहत पीडीएस के लाभार्थियों की पहचान उनकेआधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस से की जाती है जिसमें लाभार्थियों से संबंधित विवरण फीड किए गए हैं। केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को सस्ते दाम पर खाद्यान्न मुहैया करवाती है।