
अमरीका के आगे पाकिस्तान की घटी विश्वसनीयता, आर्इएमएफ को किया आगाह
नर्इ दिल्ली। पाकिस्तान को गहरा झटका लगा है। अमरीका ने आर्इएमएफ को आगाह किया है कि किसी भी तरह की आर्थिक सहायता देने से पहले दो बार सोचे। अमरीका का यह बयान पाकिस्तान में बनने जा रही नर्इ सरकार के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि पाकिस्तान को मौजूदा समय में अपने आर्थिक संकट से उबरने के लिए राहत पैकेज की सख्त जरुरत है। एेसे में अमरीका यह बयान पाकिस्तान को काफी चोट पहुंचा सकता है।
अमरीका की नजर में घटी पाक की विश्वसनीयता
अमरीका की नजर में पाकिस्तान की विश्वसनीयता लगातार घटती जा रही है। जिसकी वजह से उसे बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। अब जो पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है वो ये है कि डोनल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ को पाकिस्तान को किसी तरह के संभावित राहत पैकेज से पहले एक बार सोचने को कहा है। अमरीका ने आर्इएमएफ को आगाह किया है कि वो किसी भी तरह की आर्थिक मदद से पहले कर्इ बार सोचे।
12 अरब डॉलर की राहत चाहता है पाक
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि आर्इएमएफ किसी तरह की कोर्इ गलती ना करे। अमरीका आर्इएमएफ की हर गतिविधि पर नजरए बनाए हुए हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान आईएमएफ से 12 अरब डॉलर का भारी भरकम पैकेज चाहता है। वहीं आर्इएमएफ की आेर से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की आेर से अभी तक कोर्इ आग्रह नहीं किया है। आपको बता दें कि आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक और चीन के कर्जों पर डिफॉल्टर होने से बचने के लिए पाकिस्तान को अगले कुछ माह में तीन अरब डॉलर की आवश्यकता है।
ग्रे लिस्ट में जा चुका है पाक
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) भी पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट यानी संदिग्धों की लिस्ट में डाल चुका है। आतंकी संगठनों की आेर से लगातार हो रही फंडिंग को रोकने में पाकिस्तान पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है। जिसकी वजह से पाकिस्तान पर इस तरह का एक्शन लिया गया है। जानकारों की मानें तो एबीडी, आर्इएमएफ आैर बाकी आर्थिक संगठन पाकिस्तान की रेटिंग को गिरा सकते हैं।
Published on:
31 Jul 2018 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
