
PM Modi approved construction of more than 56 thousand houses
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 56 हजार 368 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके साथ ही इस योजना के तहत अभी तक 43 लाख मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है और 73 लाख निर्माणधीन है।
56 हजार 368 मकानों के निर्माण को मंजूरी
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि मंत्रालय में सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में कल देर शाम केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति की 53वीं बैठक आयोजित की गयी जिसमें 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 56 हजार 368 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई।
सभी पात्र लोगों को मिले लाभ
बैठक में मिश्र ने योजना के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ मिले। उन्होंने योजना की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाने पर जोर दिया और कहा कि मकानों के निर्माण में आधुनिक तकनीक अपनायी जानी चाहिए।
Updated on:
23 Feb 2021 06:38 pm
Published on:
23 Feb 2021 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
