थाईलैंड में पीएम मोदी ने की भारत की तारीफ, कहा - निवेश के लिए अभी सबसे अच्छा समय
- भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है
- कारोबार के लिहाज से भारत में कई अवसर हैं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बैंकॉक में एक कार्यक्रम में निवशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में निवेश के लिए अभी सबसे अच्छा समय है। पीएम मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड में हैं। पीएम मोदी ने निवेशकों से कहा, ‘भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है। देश ने नियमित और नौकरशाही वाली शैली में काम करना बंद कर दिया है।' कारोबार के लिहाज से भारत में अब कई अवसर और सुविधाएं हैं।
निवेश के लिए है सही समय
प्रधानमंत्री ने निवेशकों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत में निवेश के लिए यह सबसे बेहतर समय है। उन्होंने कहा, ‘निवेश के लिए भारत अब दुनिया की सबसे आकर्षक अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।' उन्होंने कहा कि भारत में व्यापार करना अब पहले से कहीं अधिक सुगम हो गया है। भारत में करदाताओं के महत्व को रेखांकित करते हुए उनके योगदान की सराहना की।
पीएम मोदी ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री ने कहा,‘आज के भारत में परिश्रमी करदाताओं के योगदान को सराहा जाता है। एक क्षेत्र जहां हमने महत्वपूर्ण काम किया है वह है कराधान।' पीएम मोदी ने कहा,‘हमने कराधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है। भारत में सबसे अच्छी लोक अनुकूल कर व्यवस्था है।' उन्होंने कर व्यवस्था में किसी गड़बड़ी को रोकने और पारदर्शिता लाने के लिये सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र किया।
फेसलेस आकलन की होगी शुरुआत
उन्होंने कहा,‘हम अब ‘फेसलेस' कर आकलन शुरू कर रहे हैं, जिससे किसी तरह के उत्पीड़न या गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होगी।' ‘फेसलेस' कर आकलन में जांच के दायरे में आए करदाता और कर (असेसमेंट) अधिकारियों का आमना-सामना नहीं होता।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Economy News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi