12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे AC चलाने के बावजूद बिल आएगा आधा, सरकार करने जा रही है ये काम

सरकार कुछ महीनों में AC के डि‍फॉल्‍ट टेम्‍परेचर को 24 डि‍ग्री पर सेट करने का आदेश दे सकती है, सरकार की AC बनाने वाली कंपनि‍यों के साथ एक मीटि‍ंग हुई है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 23, 2018

AC

24 घंटे AC चलाने के बावजूद बिल आएगा आधा, सरकार करने जा रही है ये काम

नई दि‍ल्‍ली। गर्मियों के दिनों में AC ही एक एेसा जुगाड़ है जो आपको राहत देता है। क्योंकि जिस तरह की गर्मी है उसमें कूलर आैर बाकी चीजें सब फेल होती हुर्इ दिखार्इ दे रही है। लेकिन AC चलाने का मतलब है बिजली का बिल मोटा होते रहना। एेसे में कर्इ परिवार AC होने के बाद भी कम ही इसका प्रयाेग करते हैं। लेकिन सरकार ने एक एेसी तरकीब निकाली है कि जिससे आप 24 घंटे भी AC चलाएंगे उसके बाद भी बिल आपका आधा ही रहेगा। अाइए आपको भी बताते हैं कि सरकार की आेर से किस तरह की योजना लार्इ जा रही है।

24 डिग्री टेंप्रेचर को डिफाॅल्ट करने की योजना
सरकार कुछ महीनों में AC के डि‍फॉल्‍ट टेम्‍परेचर को 24 डि‍ग्री पर सेट करने का आदेश दे सकती है। सरकार की AC बनाने वाली कंपनि‍यों के साथ एक मीटि‍ंग हुई है। इसमें AC कंपनि‍यों की ओर से भी सुझाव दि‍या गया है कि‍ AC के टेम्‍परेचर को डि‍फॉल्‍ट 24 डि‍ग्री पर सेट करने से लोगों का बि‍ल तो कम होगा ही साथ ही लोगों की हेल्‍थ पर भी नकारात्‍मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। जानकारों की मानें तो एेसा करने से बिजली के बिल में आधा फर्क पड़ सकता है।

इतना रहता है AC का टेंप्रेचर
जानकारों की मानें तो इंसान की बॉडी का नॉर्मल टेम्‍परेचर 36 से 37 डि‍ग्री के करीब होता है। वहीं दूसरी आेर ज्‍यादातर होटल और ऑफि‍स में टेम्‍परेचर को 18 से 21 डि‍ग्री के बीच रखा जाता है। वहीं घरों में भी टेंप्रेचर को लोग 20 से 22 डिग्री के आसपास रख रहे हैं। इससे बिजली का कंजम्पशन तो बढ़ता ही है साथ लोगों की सेहत पर प्रभाव पड़ता है।

साल में 10 हजार करोड़ रुपए की होगी बचत
ऊर्जा मंत्रालय की मानें तो ऐसा करने से सि‍र्फ एक साल में 20 अरब यूनि‍ट बि‍जली की बचत हो सकेगी। अगर इसे रुपए में आंकलन किया जाए आैर पूरे भारत में एक युनिट की आैसत कीमत 5 रुपए रखी जाए तो यह बचट 10 हजार करोड़ रुपए की बन रही है। जो अब तक की सबसे बड़ी बचत भी कही जा सकती है। जो देश की जनता जेब होगी।