26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में पेट्रोल 5 रुपए व डीजल 1 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ, राज्य सरकार ने बजट में वैट घटाने का किया एेलान

पंजाब में पेट्रोल 5 रुपए व डीजल 1 रुपए प्रति लीटर सस्ता। राज्य सरकार ने बजट में वैट घटाने का किया एेलान। नर्इ कीमतें सोमवार (18 फरवरी 2019) से प्रभावी। पंजाब सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पेश किया राज्य बजट

2 min read
Google source verification
Petrol Diesel

पंजाब में पेट्रोल 5 रुपए व डीजल 1 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ, राज्य सरकार ने बजट में वैट घटाने का किया एेलान

नर्इ दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तेजी का दौर देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब पंजाब के लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बड़ी राहत मिली है। सोमवार यानी 18 फरवरी की रात से पंजाब में पेट्रोल 5 रुपए प्रति लीटर व डीजल 1 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 2019-20 के बजट में पेट्रोल व डीजल पर लगने वाला वैल्यू एेडेड टैक्स (वैट) घटाने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के इस कदम के बाद पंजाब की जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से बड़ी राहत मिलती हुर्इ दिखार्इ दे रही है। बता दें कि सोमवार को पंजाब के वित्त मंत्री वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 1,58, 493 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।

यह भी पढ़ें- बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़े घोटाले के बाद PNB ने पकड़ी रफ्तार, वित्त वर्ष 2020 में हो सकता है सालाना मुनाफा

कुछ प्वांइट्स में जानिए पंजाब में बजट की प्रमुख बातेंः

1. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 1,58,493 करोड़ रुपए का बजट पेश हुआ।

2. नए वित्त वर्ष पर पंजाब के लोगों के लिए किसी भी नए कर का प्रस्ताव नहीं।

3. पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रमीण व शहरी ढांचागत सुविधाआें पर केंद्रित रखा बजट।

4. उपरोक्त क्षेत्रों के लिए राज्य सरकार ने बजट में 9 से 36 फीसदी की बढ़ोतरी किया।

5. राज्य पर वित्त वर्ष 2019-20 में कुल बकाया कर्ज 2,29,612 करोड़ रुपए

6. वित्त मंत्री ने बढ़ते कर्ज के लिये पूर्ववर्ती अकाली दल-भाजपा सरकार के राजकोषीय मामलों में गैर-जिम्मेदाराना रवैये को जिम्मेदार ठहराया।

7. बजट में 2019-20 में राजस्व घाटा 11,687 करोड़ रुपये (सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 2.02 प्रतिशत) रहने का अनुमान लगाया गया है।

8. राजकोषीय घाटा भी 19,658 करोड़ रुपये (सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.40 प्रतिशत) रहने का अनुमान।

9. बजट में राज्य में वस्तुओं के विनिर्माण इजाफा करने के लिए नई नीति ‘मेक इन पंजाब’ का मसौदा तैयार किया गया है।

10. जालंधर में अत्याधुनिक खेल परिसर स्थापित किया जाएगा।

11. बरनाला और मनसा में ‘ओल्ड एज होम’ बनाये जाएंगे।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।