2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनाथ सिंह ने कहा, भारत 2030-32 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा

भारत की अर्थव्यवस्था का वर्तमान आकार है 2.7 ट्रिलियन डॉलर वर्ष 2024 तक भारत की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Sep 18, 2019

Rajnath Singh

नई दिल्ली। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य भारत को 3030-32 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। राजनाथ सिंह दिल्ली स्थित सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चर्स ( एसआईडीएम ) के वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने बजट में 2024 में 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ेंः-10 दिनों में 70 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, आज हुआ इतना इजाफा

उन्होंने कहा, "भारत की अर्थव्यवस्था का वर्तमान आकार 2.7 ट्रिलियन डॉलर का है और 2024 तक इसे 5 ट्रिलियन डॉलर का बनाने का लक्ष्य है और इसके बाद 2030-32 तक इसे 10 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर का बनाने का लक्ष्य है।" सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल मेक इन इंडिया के तहत सरकार का मकसद न सिर्फ भारत को एक प्रमुख शस्त्र निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना है, बल्कि इसे रक्षा निर्यातक के रूप में बदलना है। वर्तमान में भारत में रक्षा उद्योग बड़े स्तर पर आयात पर निर्भर है।

यह भी पढ़ेंः-रिलायंस जियो अगले तीन साल में होगी टॉप-100 ब्रांड्स में शामिल

राजनाथ ने कहा, "हमारी परिकल्पित रक्षा उत्पादन नीति में हमने स्पष्ट रूप से एयरोस्पेस व रक्षा वस्तुओं व सेवाओं में 2025 तक 26 अरब डॉलर के कारोबार का लक्ष्य तय किया है, जिसमें 10 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश शामिल है और करीब 20 से 30 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य है।"