7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ये बैंक मात्र 2500 रुपये में आपको बना देंगे मालामाल

मैच्‍योरिटी पीरियड के हिसाब से इस वक्‍त बैंकों में आरडी पर ब्‍याज की दर 7 फीसदी तक है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 01, 2018

RD

Recurring deposit

नई दिल्‍ली। भले ही बैंक ज्‍यादा से ज्‍यादा चार्ज लगाकर लोगों की जेब काटने पर तुले हुए हों। लेकिन बैंक आपको मालामाल भी कर सकते हैं। वो भी मात्र 2500 रुपए में। जी हां, अगर आप हर बैंकों में 2500 रुपए जमा करते हैं तो आपकी पांच लाख रुपए तक इकट्ठा कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कैसे...

आरडी अकाउंट में करिये निवेश
अगर आप अपने फ्यूचर के लिए सेविंग्‍स की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी आपके लिए अच्‍छा ऑप्‍शन साबि‍त हो सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको एक साथ बड़ा अमाउंट जमा करने की जरूरत नहीं होती। मैच्‍योरिटी पीरियड के हिसाब से इस वक्‍त बैंकों में आरडी पर ब्‍याज की दर 7 फीसदी तक है। सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अतिरिक्‍त ब्‍याज दर का फायदा मिलता है। अगर आप पोस्‍ट ऑफिस में 2500 रुपए के छोटे से मंथली अमांउट से आरडी शुरू करते हैं तो साढ़े 5 साल के बाद आपके पास 2 लाख रुपए का इकट्ठा हो जाएंगे।

इन बैंकों में इतना मिलता है ब्‍याज
एसबीआई – यहां पर आरडी में ब्‍याज दर अलग-अलग टैन्‍योर के हिसाब से 6 से 6.25 फीसदी के बीच है। अगर आप 2500 रुपए मंथली इंस्‍टॉलमेंट से शुरुआत करते हैं तो एसबीआई में 2 लाख रुपए की आरडी बनने में 5 साल 8 महीने का वक्‍त लग जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक – आरडी पर ब्‍याज दर 6 से 6.75 फीसदी तक है। 2500 रुपए के इंस्‍टॉलमेंट से 2 लाख रुपए का फंड 5 साल 6 महीने से लेकर 5 साल 8 महीने लग जाएंगे।

एचडीएफसी बैंक – यहां मिनिमम डिपॉजिट 1000 रुपए है। ब्‍याज दर अलग-अलग टैन्‍योर के हिसाब से 5.75 से 7 फीसदी सालाना तक है। 2500 रुपए के इंस्‍टॉलमेंट से 2 लाख रुपए का फंड बनाने में 5 साल 6 महीने तक का वक्‍त लग जाएगा।

यस बैंक - ब्‍याज दर 6.7 फीसदी से लेकर 7 फीसदी सालाना तक है। 2500 रुपए के मंथली इंस्‍टॉलमेंट से 2 लाख का फंड बनाने में यहां भी 5 साल 6 महीने का वक्‍त लगेगा।

बीओबी - मिनिमम अमांउट 50 रुपए है, यहां ब्‍याज दर अलग-अलग मैच्‍योरिटी पीरियड के लिए 6.25 फीसदी से 6.9 फीसदी तक है। 2500 रुपए मंथली से आप 5 साल 6 महीनों में 2 लाख रुपए जुट जाएंगे।

इंडसइंड बैंक - ब्‍याज दर 6.5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी सालाना तक है, 2500 रुपए से 2 लाख का फंड 5 साल 6 महीने के वक्‍त में इकट्ठा होगा।

कोटक महिन्‍द्रा बैंक - ब्‍याज दर 6.25 से 6.80 फीसदी तक है। 2500 रुपए से 2 लाख का फंड 5 साल 6 महीने के वक्‍त में इकट्ठा होगा।