
नई दिल्ली। खाद्य पदार्थों के दाम बढऩे के कारण खुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर 3.21 फीसदी हो गई। इससे पहले जुलाई में खुदरा महंगाई दर 3.15 फीसदी दर्ज की गई थी। खुदरा महंगाई दर के ये आधिकारिक आंकड़े गुरुवार को जारी किए गए।
वहीं हालांकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) अगस्त महीने में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले कम है जब खुदरा महंगाई दर 3.69 फीसदी दर्ज की गई थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) अगस्त महीने में बढ़कर 2.99 फीसदी हो गई जबकि जुलाई 2019 में इसमें 2.36 फीसदी और अगस्त 2018 में 0.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।
खुदरा महंगाई का यह स्तर रिजर्व बैंक की ओर से तय लक्ष्य से भी नीचे है। रिजर्व बैंक ने खुदरा महंगाई के लिए 4 पर्सेंट का लक्ष्य तय किया है। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक हर दो महीने पर अपनी मौद्रिक नीति में रिटेल महंगाई की दर को लेकर अपना लक्ष्य तय करता है।
Updated on:
13 Sept 2019 07:11 am
Published on:
12 Sept 2019 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
