
Sebi chief Said, equity market will help 5 trillion Indian economy
नई दिल्ली। शेयर बाजार नियामक सेबी प्रमुख अजय त्यागी ( Sebi Chairman Ajay Tyagi ) की ओर आज बुधवार को बड़ा दिया है। सेबी प्रमुख ( Sebi Chairman ) ने फिक्की के 17वें वार्षिक कैपिटल मार्केट कॉन्फ्रेंस 'सीएपीएएम2020' ( FICCI 17th Annual Capital Market Conference ) को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय इक्विटी बाजार ( Equity Market ) देश को पांच ट्रिलियन डाॅलर की इकोनाॅमी ( 5 Trillion Dollar Economy ) का लक्ष्य हासिल करने में मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है। त्यागी ने कहा कि इक्विटी मार्केट सिस्टम ( Equity Market System ) मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार है।
आपको बता दें कि बीते कुछ हफ्तों में भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो बाजार बढ़त इस बात का संकेत है कि पूंजी बाजार अब कोरोना वायरस के असर बाहर आता जा रहा है। आपको बता दें कि आज के रुझान को छोड़ दें तो बीते पांच दिनों से शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिली है।
देश को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाएंगे
फिक्की द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेबी प्रमुख अजय त्यागी ने कहा कि देश का इक्विटी बाजार भारत को 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने में पूरी तरह से सक्षम है और उसकी ओर आगे की बढऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है। देश को पांच ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने वाली बात सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री ने कही थी। जिसके बाद वित्तमंत्री से लेकर तमाम मंत्रियों की ओर से इसका इस्तेमाल काफी बार किया था। देश में जब से कोरोना वायरस का कहर देखने को मिला है, तब से 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी की बात काफी पीछे छूट गई थी। अब एक बार फिर से सेबी प्रमुख के बयान इसे हवा दी है।
कॉरपोरेट बांड में सुधार की जरुरत
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोविड-19 के प्रकोप के कारण देश एक कठिन, तनावपूर्ण और चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है। जिसकी वजह से देश की इकोनॉमी को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन अब देश इससे धीरे-धीरे उबर रहा है। त्यागी ने इसके अलावा देश के कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट के विकास का भी आह्वान किया। इस सेगमेंट को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने इस संबंध में उठाए गए कुछ कदमों का जिक्र किया, लेकिन कहा कि अभी और सुधार की जरूरत है।
इकोनॉमी पर आया था नितिन गडकरी का बयान
मंगलवार को इकोनॉमी पर बयान देते हुए रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा था कि मौजूदा क्राइसिस टेंप्रेरी हैै। भारत इससे जल्द ही उबर जाएगा। नितिन गडकरी जो देश के एमएसएमई मिनिस्टर भी हैं ने यूएय इंडिया बिजनेस काउंसिल एनुअल समिट में कहा कि देश अभी भी दुनिया की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली इकोनॉमी है।
Updated on:
22 Jul 2020 04:02 pm
Published on:
22 Jul 2020 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
