scriptकोरोना काल में 2 महीने में तमिलनाडू में 30,000 करोड़ का निवेश, 67 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार | Tamilnadu Attracts 30000cr investment in 2 months produce huge jobs | Patrika News

कोरोना काल में 2 महीने में तमिलनाडू में 30,000 करोड़ का निवेश, 67 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Published: Jul 24, 2020 06:54:26 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

तमिलनाडु सरकार ने 2 महीने के अंदर 30000 करोड रुपए के निवेश ( Investment in Tamilnadu ) को आकर्षित किया है । उम्मीद है कि इस निवेश के आने से राज्य में रोजगार के बेहतर अवसर उत्पन्न होंगे

investment in tailnadu

investment in tailnadu

नई दिल्ली : कोरोनावायरस रहे पूरे देश में तमिलनाडु से एक अच्छी खबर है । दरअसल जब पूरा देश अर्थव्यवस्था की खराब हालत से परेशान ऐसे वक्त में तमिलनाडु सरकार ने 2 महीने के अंदर 30000 करोड रुपए के निवेश ( Investment in Tamilnadu ) को आकर्षित किया है । उम्मीद है कि इस निवेश के आने से राज्य में रोजगार के बेहतर अवसर उत्पन्न होंगे । तमिलनाडु सरकार ने 23 जुलाई को 5100 करोड़ कीमत के 16 एम ओ यू ( memorandum of understanding) साइन किए , दावा किया जा रहा है कि इस निवेश से लगभग 6500 नौकरियां पैदा होंगी आपको बता दें कि 2 महीने के अंदर आए 30664 करोड़ के इन्वेस्टमेंट से राज्य में 67000 से ज्यादा नौकरियाँ पैदा होने की उम्मीद है ।

सरकार की तरफ से 10399 करोड़ के एमओयू 20 जुलाई को साइन किए गए जो कि 13 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी देने में सक्षम है वहीं 27 मई को 17 कंपनियों ने लगभग 15128 करोड का इन्वेस्टमेंट किया जिससे कि 47000 से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है । 23 जुलाई को साइन किए हुए एमओयू इसी दिशा में एक नया अध्याय हैं ।

तमिलनाडु में निवेश करने वालों में अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेडऔर सुपर ऑटो फोर्ज का निवेश भी शामिल है । आपको बता दें कि अदानी एंटरप्राइजेज ( Adani Enterprises Limited ) राज्य में 23 सौ करोड रुपए का निवेश करने वाला है जिससे कहा जा रहा है कि 1000 लोगों को नौकरियां मिलेंगी । तो वही सुपर ऑटो फोर्ज ने 500 करोड़ रुपए के निवेश से एलमुनियम और स्टील के पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री लगाई है कहा जा रहा है कि इस फैक्ट्री से 800 लोगों को रोजगार मिलेगा ।

23 जुलाई को यह सारे एमओयू मुख्यमंत्री के पालिनीस्वामी की उपस्थिति में साइन किए गए आपको बता दें कि 23 जुलाई को ही चीफ मिनिस्टर ने www.investingintamilnadu.com को भी लॉन्च किया गया है जो गवर्नमेंट की निवेश प्रमोशन की नीति के बारे में होगा ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो