scriptCorona Crisis के बीच पैदा होंगे करीब 50 हजार नए रोजगार, Tamilnadu Govt ने उठाया बड़ा कदम | TamilNadu will Provide 50 Thousand Jobs to people after Lockdown | Patrika News

Corona Crisis के बीच पैदा होंगे करीब 50 हजार नए रोजगार, Tamilnadu Govt ने उठाया बड़ा कदम

Published: May 28, 2020 03:29:51 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

Tamilnadu Govt ने 15128 करोड़ के निवेश के साथ 17 MoU पर हस्ताक्षर किए
कई कंपनियां पहले से ही कर रही है Tamilnadu में काम, कुछ कंपनियों के साथ नए MoU

Jobs In tamilnadu

TamilNadu will Provide 50 Thousand Jobs to people after Lockdown

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन 4 ( Coronavirus Lockdown 4 ) में देश के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। देश के दक्षिणी हिस्से के सबसे बड़े राज्यों में से एक तमिलनाडु ( Tamilnadu ) में करीब 50 हजार नौकरियां दस्तक दे रही हैं। वास्तव में तमिलनाडु सरकार ( Tamilnadu Govt ) ने 17 एमओयू ( MoU ) पर साइन किए हैं। इस एमओयू में 15,128 करोड़ रुपए का निवेश शामिल है। इस एमओश्यू से 47,150 नौकरियां पैदा हो सकती हैं। सरकार ने उन कंपनियों के साथ एमओयू किया है, जो पहले से ही राज्य में काम कर रही हैं, जिनमें डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ( Daimler India Commercial Vehicles ) और नए निवेशक भी शामिल हैं। निवेश करने वाली कंपनियां जर्मनी ( Germany ), फिनलैंड ( Finland ), ताइवान ( Taiwan ), चीन ( China ), फ्रांस ( France), दक्षिण कोरिया ( South Korea ), जापान ( Japan ) , अमेरिका ( America ) , ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) , इंग्लैंड और नीदरलैंड ( England and Netherlands ) से हैं।

Amazon Customers को देगा Free Covid 19 Health Insurance, 50 हजार रुपए तक होगा फायदा

कौन सी कंपनी कितना देंगी रोजगार
– वाणिज्यिक वाहन निर्माता डेमलर इंडिया करेगी 2,277 करोड़ रुपए का निवेश और 400 नौकरियां देगी।
– फिनिश मोबाइल फोन के पुर्जो की निर्माता सैल्कॉप की ओर से 1,300 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और 10,000 नौकरियां मिलेगी।
– जापानी सेमी-कंडक्टर चिप निर्माता पॉलीमेट इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा 900 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और 600 नौकरियां पैदा होंगी।
– ताइवान की चुंग जेई कंपनी के बीच जूता बनाने का संयुक्त उपक्रम लिमिटेड एंड एस्टन शूज प्राइवेट लिमिटेड 350 करोड़ रुपए का निवेश और 25,000 नौकरियां देगी।
– औद्योगिक पार्क को बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लाई इनवेस्टमेंट मैनेजर प्राइवेट लिमिटेड 400 करोड़ का निवेश और 5,850 नौकरियां देंगी।
– कास्टिंग सुविधा स्थापित करने के लिए दक्षिण कोरिया की मैंडो ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 150 करोड़ रुपए का निवेश किया है जिससे 250 नौकरियां मिलेगी।
– नीदरलैंड्स की ऑटो कंपोनेंट निमार्ता डीनेक्स 100 करोड़ रुपए का निवेश और 300 नौकरियां पैदा करेेगी।
– इंडो-यूके संयुक्त उद्यम चेन्नई पाम्ॅवर जनरेशन लिमिटेड, 750 मेगावाट का संयंत्र प्राकृतिक गैस द्वारा संचालित
– फ्रांसीसी कंपनी आईजीएल इंडिया ट्रांसप्लांटेशन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड 18 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, जिससे 30 नौकरियां पैदा होंगी।
– पवन ऊर्जा क्षमता का विस्तार करने के लिए फ्रांसीसी कंपनी विविड सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और 600 नौकरियों का फायदा होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो