
ये हैं भारत के टॉप 5 'गुरु', अरबों में है इनका बिजनेस एम्पायर
नई दिल्ली। अभी हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट आई कि बाबा रामदेव के चलते 2014 लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी पीएम पद तक पहुंचने कामयाब रहे। हालांकि देश में कई ऐसे बाबा है जो सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। लेकिन अब भी कई ऐसे हैं जो शानो शौकत की जिंदगी जी रहे हैं। बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर समेत कई ऐसे बाबा है जिनका कारोबार कई कंपनियों को मात दे चुका है। आइए जानते देश के टॉप 5 बाबाओं के कारोबार के बारे में..
बाबा रामदेव का कारोबार
योगगरू के रूप में बाबा रामदेव की पहचान पूरी दुनिया में फैली हुई है। करीब 15 पहले साल पहले तक हरिद्वार की सड़कों पर संघर्ष करने वाले बाबा रामदेव ने करीब 2,000 करोड़ का बिजनेस एम्पायर खड़ा कर लिया है। मार्केट एनालिस्ट्स ने इस साल बाबा के कारोबारी साम्राज्य को तकरीबन 2,000 करोड़ रुपए के बराबर आंका है। गौर करने वाली बात यह है कि 2013-14 में इसका टर्नओवर 1,200 करोड करोड़ रुपए आंका गया था, जो इससे एक साल पहले तक मात्र 450 करोड़ रुपए था। बाबा रामदेव ने अगले 2 साल में अपने प्रोडक्ट्स का टर्नओवर 5,000 करोड़ तक पहुंचाने का टारगेट रखा है।
क्या हैं बाबा रामदेव के आय के स्रोत
बाबा रामदेव की कमाई का मुख्य जरिया पंतजलि योगपीठ और दिव्य योगी मंदिर ट्रस्ट और उसके दूसरे ब्रांच है। जहां पतंजलि के प्रोडक्ट्स बनाये जाते है और पूरे देश-विदेश में उनका ड्रिस्ट्रीब्यूशन किया जाता है। इसके अलावा बाबा रामदेव की कमाई में पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, पतंजलि चिकित्सालय, योग ग्राम, पतंजलि फूड और हर्बल पार्क का मुख्य योगदान है।
माता अमृतानंदमयी देवी
सुधामणि इदमन्नेल, जिन्हें आज दुनिया माता अमृतानंदमयी देवी और अम्मा के नाम से जानती है। माता को पूरी दुनिया दूसरे के दुख दूर करने वाली और प्रेम से गले लगाने वाली संत मानती है। अपनी मानवीय गतिविधियों के लिए जानी जाने वाली माता अमृतानंदमयी देवी के ट्रस्ट के पास करीब 1,500 करोड़ रुपये की संपत्ति का स्वामित्व है। एक रिपोर्ट के मुताबिक माता अमृतानंदमयी देवी की आय देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आती है।
माता अमृतानंदमयी देवी की आय के स्रोत
माता अमृतानंदमयी देवी की आय के मुख्य स्रोतों में अमृता विश्व विद्यापीठम कॉलेज, अमृता इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस जो कोचि में है, इसके अलावा माता का एक स्कूल केरल में भी है, जिसकी फीस देश के टॉप प्राइवेट स्कूलों जितनी है। इस स्कूल का नाम अमृता स्कूल है। इसके अलावा माता अमृतानंदमयी के पास एक टीवी चैनल भी है। इन सबके अलावा माता के देश और विदेश में लाखों की संख्या में अनुयायी हैं जिनसे उन्हें अच्छी खासी रकम दान के रूप में मिलती है। माता का कोलम के आइसलैंड में एक पांच मंजिलों का एक आश्रम भी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस आश्रम से भी माता को कमाई होती है।
श्री श्री रविशंकर
श्री श्री रविशंकर को पूरी दुनिया में आध्यात्मिक गुरू के रूप में जाना जाता है। तमिलनाडु में पैदा हुए श्री श्री रविशंकर ने केवल छह साल की उम्र से वैदिक स्टडीज की पढ़ाई शुरू कर दी थी और 17 साल की उम्र तक इन्होंने वैदिक लिटरेचर एंड साइस में अपनी स्टडी पूरी कर ली थी।
श्री श्री रविशंकर की आय के स्रोत
एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1,000 करोड़ की संपत्ति वाले श्री श्री रविशंकर का मुख्य आय का जरिया ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन है। इसके अलावा श्री श्री शंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट, पी यू कॉलेज बेंगलुरु, श्री श्री मीडिया सेंटर बेंगलुरु, श्री श्री यूनिवर्सिटी भी है, जहां से इनका कारोबार चलता है। इसके अलावा श्री श्री रविशंकर का अमेरिका में भी एक ऑर्ट ऑफ लिविंग हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट है।
आसाराम बापू
अमीर धार्मिक गुरओं की लिस्ट में अगले पायदान पर हैं बापू के नाम से मशहूर आसाराम बापू। बीते एक अरसे से जेल में बंद आसाराम बापू विवादों से घिरे हुए हैं। आसाराम बापू पर गुजरात जबरन जमीन हड़पने समेत कई तरह के आरोप हैं।
आसाराम बापू के आय के स्रोत
एक रिपोर्ट के मुताबिक आसाराम बापू करीब 10,000 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। अहमदाबाद के मोटेरा में आसाराम बापू का आश्रम है जो इनकी कमाई का मुख्य जरिया है। इसके अलावा आसाराम के पास देश और विदेश में करीब 350 से भी ज्यादा आश्रम और बाल संस्कार हैं जिनसे आसाराम की कमाई होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जमीन को छोड़कर केवल बैंक अकाउंट्स और शेयरों से आसाराम की संपत्ति 9 से 10,000 करोड़ रुपए की आंकी गई थी। बापू के भी तमाम प्रोडक्ट उनके भक्त इस्तेमाल करते रहे हैं।
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सान
दो फिल्में और अपनी ढेरों म्यूजिक एलबम बना चुके गुरमीत सिंह राम रहीम सिंह इन्सान अपने अनुयायियों में बाबा राम रहीम के नाम से जाने जाते हैं। हालांकि करोड़ों का मालिक ये बाबा रेप के मामले में सजा भुगत रहा है।
Published on:
30 Jul 2018 11:43 pm

बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
